विज्ञापन

PM के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर FIR दर्ज, पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश 

Madhya Pradesh Hindi News: प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि युवक की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है, उसकी तलाश की जा रही है.

PM के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर FIR दर्ज, पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश 

Shivpuri News: शिवपुरी के रहने वाले एक युवक को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. उस पर दो धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. साथ ही पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है. यह मामला शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील से सामने आया है.

युवक ने भारत-पाकिस्तान (India Pakistan) के बीच चल रहे तनाव के दौरान 10 मई को रात में फेसबुक अकाउंट के जरिए एक पोस्ट साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करते की थी. इसके बाद भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष की शिकायत पर युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी शिकंजे में लिया है.

क्या कहती है पुलिस

इस मामले में खनियाधाना खाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विवेक यादव की शिकायत पर हमने एक युवक के खिलाफ देश के पीएम मोदी (PM Modi) पर अभद्र टिप्पणी करने का एक मामला दर्ज किया है. इस मामले में हमने फेसबुक अकाउंट आईडी पर शेयर की गई पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी बरामद कर लिए हैं. आरोपी युवक का नाम विनोद पांडे है. इसके खिलाफ हमने कानूनी कार्रवाई शुरू कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट परिसर मे आंबेडकर प्रतिमा लगाने का विवाद गहराया, पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close