विज्ञापन

Indore News: पुलिस को मिले मकान की छत से 40 लाख रुपये, मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने की कार्रवाई

विजयनगर पुलिस ने 40 लाख के असली नोट विजयनगर थाना क्षेत्र के एक मकान की छत से जब्त किए हैं.

Indore News: पुलिस को मिले मकान की छत से 40 लाख रुपये, मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने की कार्रवाई

इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर स्कीम नंबर 154 के एक मकान की छत से 40 लाख रुपये जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी है.

दरअसल, दो दिन पहले पलासिया पुलिस ने 40 लाख रुपये के नकली नोट पकड़े थे. वहीं, अब विजयनगर पुलिस ने 40 लाख के असली नोट विजयनगर थाना क्षेत्र के एक मकान की छत से जब्त किए हैं.

पुलिस ने आयकर विभाग को दी जानकारी

थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि जब पुलिस ने मकान मालिक युवराज मंडलोई से  इस 40 लाख रुपये की पूछताछ की, तो मालिक जवाब नहीं दे पाया. फिलहाल, पुलिस ने रुपये को जब्त कर आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें- Anti Naxal Encounter: बीजापुर-कर्रेगुट्टा में 24 दिनों तक चली मुठभेड़, एक करोड़ 72 लाख रुपये के इनामी 31 नक्सली हुए ढेर

युवराज मंडलोई ने खुद को कंस्ट्रक्शन कारोबारी बताया है, लेकिन पैसे के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. आशंका है कि ये पैसा हवाला या ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ा हो सकता है. अब आगे की कार्रवाई के बाद ही स्थिति साफ होगी. इससे पहले राजेंद्र नगर क्षेत्र में हवाला के एक करोड़ 30 लाख रुपये पकड़ाए थे. 

यह भी पढ़ें- नक्सलियों ने पहली बार माना 26 साथी मारे गए, शांतिवार्ता का लेटर लिख बोले- हथियार डालने को तैयार, लेकिन...


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close