
Illegal Arms Factories in Dhar: मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर पुलिस थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर एक साथ छापा मारकर कार्रवाई की है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर और एसडीओपी अनु बेनीवाल के निर्देशन में की गई.
मनावर थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाकानेर के सिकलीगर मोहल्ले में दबिश दी, जहां दो अलग-अलग घरों में देशी कट्टे और हथियार बनाने की सामग्री बरामद हुई.
इन आरोपियों के पास मिले हथियार
पहली कार्रवाई में आरोपी जगतसिंह उर्फ जग्गा भाटिया (उम्र 35 वर्ष) के घर से पुलिस ने दो तैयार देशी कट्टे, एक अधबना कट्टा और कट्टा बनाने के औजार जब्त किए हैं, जिनमें भट्टी पंखा, ग्राइंडर मशीन, ड्रिल मशीन, हथौड़ी, पाइप, बैरल, फार्मा शीट, ग्राइंडर के पत्ते और अन्य सामग्री शामिल है.
वहीं, दूसरी कार्रवाई में आरोपी आजादसिंह भाटिया (उम्र 19 वर्ष) के कब्जे से एक देशी कट्टा, एक अधबनी पिस्टल, तीन अधबनी मैग्जीन के टुकड़े, चार पिस्टल फर्मे, एक अधबनी बैरल और कई औजार जब्त किए गए हैं.
दोनों मामलों में पुलिस ने क्रमशः अपराध क्रमांक 644/25 और 645/25 दर्ज कर धारा 25, 25(1-AA) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है. इस संयुक्त कार्रवाई में एसडीओपी अनु बेनीवाल, थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान, चौकी प्रभारी प्रशांत पाल, उपनिरीक्षक मनोज पाटीदार, मनीष चौधरी, और कई आरक्षक शामिल रहे.
आरोपी लंबे समय से हथियारों की अवैध सप्लाई
पुलिस के मुताबिक, बरामद सामग्री से साफ है कि आरोपी लंबे समय से हथियारों की अवैध सप्लाई कर रहे थे. जांच अब इस दिशा में की जा रही है कि यह हथियार किन इलाकों में बेचे जा रहे थे. धार पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध हथियारों के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
मनावर SDOP अन्नू बेनीवाल ने बताया कि चार अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीमों ने बाकानेर के सिकलीगर मोहल्ले में दबिश देकर भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री जब्त कर की है. यहां से तैयार हथियार भी मिले हैं. एक-एक आरोपी को भी अरेस्ट किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अन्य नामों का भी खुलासा हो सकता है.
यह भी पढ़ें- जबलपुर में ‘मौत का सिरप' सप्लाई करने वाले कटारिया फार्मास्यूटिकल्स पर बड़ी कार्रवाई, दुकान और गोदाम सील
यह भी पढ़ें- रीवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा: ट्रैक्टर ट्राली में करंट लगने से 14 वर्षीय लड़की की मौत, कई घायल