
इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल (MY Hospital) में हुए चूहा कांड में अब घमासान मच गया है. डॉक्टर्स ने सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी देते हुए काम बंद कर दिया है. मामले में महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त मोर्चा और जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) आमने-सामने आ गए हैं.

MY अस्पताल परिसर में दोनों संगठन एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि अस्पताल परिसर जयस के प्रदर्शकारियों से एक घंटे में खाली नहीं हुआ तो हम सामूहिक इस्तीफा दे देंगे.

चिकित्सकों ने आरोप लगाया कि मुख्य द्वार पर लगातार दो दिनों से दे रहे धरने की वजह से मरीजों को अस्पताल आने में दिक्कत हो रही है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जो भी कार्रवाई होनी थी, सरकार की तरफ से हो चुकी है और जिम्मेदारों को सजा भी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- इंदौर के MY अस्पताल में चूहा कांड के बाद बड़ा एक्शन, पेडियाट्रिक HOD डॉ ब्रजेश को हटाया
नवजातों को चूहों ने कुतरा, हो गई थी मौत
बता दें कि इंदौर के सरकारी महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवाईएच) में दो नवजातों के हाथ को चूहों ने कुतर दिया था. फिर उनकी मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल में मौजूद डॉक्टर्स पर कार्रवाई की गई.अस्पताल के पेडियाट्रिक एचओडी डॉ ब्रजेश लाहोटी को भी हटा दिया था. कई कर्मचारी भी निलंबित कर दिए गए थे.
वहीं, मामले में अस्पताल प्रशासन का कहना था कि एक नवजात का वजन 1.2 किलो, जबकि दूसरे की वजन 1.6 किलो था. इसी के साथ शिशु में हीमोग्लोबिन भी कम था. साथ ही नवजात में सर्जिकल संबंधित तकलीफें भी थीं. इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन ने यह भी बताया था कि नवजात को उसके परिजन छोड़कर चले गए थे. यानी इस पूरे मामले में एक नवजात को लावारिस घोषित किया था, क्योंकि उसके परिजन उस समय वहां मौजूद नहीं थे.
ये भी पढ़ें- पति को छोड़ दूंगी, बिल्ली को नहीं... कोर्ट में बोली पत्नी, पेट लवर्स दंपती के बीच तलाक की वजह बने Dog-Cat