
MP Global Investors Summit 2025, PM Narendra Modi: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में दो दिनों तक चलने वाले 'निवेश के महाकुंभ' ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) की शुरूआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 'इन्वेस्ट मध्य प्रदेश - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025' के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान PM मोदी ने मध्य प्रदेश की 18 नई नीतियों का उद्घाटन किया. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि "विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में आज का ये कार्यक्रम बहुत ही अहम है. इस भव्य आयोजन के लिए मैं मोहन यादव जी और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मैं मोहन जी और उनकी टीम को इस वर्ष को 'उद्योग एवं रोजगार वर्ष' के रूप में मनाने के निर्णय के लिए बधाई देता हूं."
आज 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा है। मेरा राज भवन से निकलने और बच्चों के परीक्षा के लिए निकलने का समय एक ही था, बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, बच्चे बिना कठिनाई के परीक्षा केन्द्र पहुंच जाएं; यही कारण है कि मैं राजभवन से ही कुछ विलंब से निकला।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 24, 2025
- आदरणीय… pic.twitter.com/87xikqVXr6
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के शुरू में क्यों मांगी माफी?
'इन्वेस्ट मध्य प्रदेश - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," आज मुझे यहां आने में विलंब हुआ, इसके लिए मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं. विलंब इसलिए हुआ क्योंकि कल जब मैं यहां पहुंचा तो एक बात ध्यान में आई कि आज 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा है. उसका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय एक हो रहा था. उसके कारण संभावना थी कि सुरक्षा के कारण अगर रास्ते बंद हो जाएं तो बच्चों को परीक्षा के लिए जाने में कठिनाई हो जाएगी. ये कठिनाई न हो, बच्चे समय से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं. इसके कारण मैंने निकलने में ही 10-20 मिनट की देरी कर दी. इसके लिए मैं आपसे क्षमा मांगता हूं."
विश्व का भविष्य भारत में है : PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,"कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा. विश्व का भविष्य भारत में है. कुछ ही दिन पहले जलवायु परिवर्तन पर UN की एक संस्था ने भारत को सौर ऊर्जा की सुपरपॉवर कहा था. इस संस्था ने ये भी कहा कि जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं, वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है."
मध्यप्रदेश को जीवनदायिनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद प्राप्त है...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 24, 2025
आज मध्यप्रदेश ने इन्वेस्टमेंट के लिए देश के टॉप राज्यों में अपना स्थान बना लिया है।
- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#ModiInGISMP #InvestMP #InvestInMP #MPGIS2025 #GIS2025 pic.twitter.com/2Ol4YnMGgj
MP को लेकर PM ने क्या कहा?
एमपी को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश जनसंख्या के हिसाब से भारत का 5वां सबसे बड़ा राज्य है. मध्य प्रदेश कृषि के मामले में भारत के टॉप के राज्यों में है. खनिज पदार्थ के हिसाब से भी मध्य प्रदेश देश के टॉप 5 राज्यों में है. मध्य प्रदेश को जीवनदायिनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद प्राप्त है. मध्य प्रदेश में हर वो संभावना है, हर वो संभावना है जो इस राज्य को GDP के हिसाब से भी देश के टॉप 5 राज्यों में ला सकता है.
मैं मोहन जी और उनकी टीम को इस वर्ष को 'उद्योग एवं रोजगार वर्ष' के रूप में मनाने के निर्णय के लिए बधाई देता हूं...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 24, 2025
- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#ModiInGISMP #InvestMP #InvestInMP #MPGIS2025 #GIS2025 pic.twitter.com/F8jA0ZvJgw
)
नरेंद्र मोदी
PM मोदी ने कहा कि देश में टेक्सटाइल सेक्टर के लिए ही 7 बड़े टेक्सटाइल पार्क बनाये जा रहे हैं. इनमें से एक टेक्सटाइल पार्क मध्यप्रदेश में भी बन रहा है. मध्यप्रदेश में निवेश करने और निवेश बढ़ाने का यही सही समय है.
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 का आगाज, अदाणी ग्रुप ने राज्य में 2.10 लाख करोड़ रुपए के निवेश का किया ऐलान
यह भी पढ़ें : Bhopal GIS 2025: टूरिज्म समिट में पंकज त्रिपाठी सहित बड़ी हस्तियों की शिरकत, पर्यटन में निवेश के खुलेंगे द्वार
यह भी पढ़ें : GIS में दिखेगी MP की सांस्कृतिक झलक, 'अमृत्य मध्यप्रदेश' में 100 से ज्यादा कलाकार देंगे शानदार प्रस्तुति