PM MITRA Park: पीएम मित्र पार्क के लिए MP को मिले 2100 करोड़ रुपए, CM मोहन ने PM को कहा थैंक यू

PM MITRA Park: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि यह 2100 एकड़ में फैला अत्याधुनिक पीएम मित्र पार्क राज्य में रोजगार और निवेश के लिए एक नया आयाम खोलेगा. यहां 20 एमएलडी शून्य अपशिष्ट जल निकासी (ZLD) संयंत्र, सौर ऊर्जा आधारित पॉवर प्लांट, "प्लग एंड प्ले" इकाइयां (बिल्ट टू सूट - BTS) और श्रमिकों के लिए आवासीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी. सभी निर्माण कार्य 14 माह के भीतर पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PM MITRA Park: मध्य प्रदेश को मिली बड़ी सौगात

PM MITRA Park in MP: मध्य प्रदेश को पीएम मित्र पार्क योजना में बड़ी मदद मिली है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को 2100 करोड़ रूपये की पीएम मित्र पार्क (PM MITRA Park) परियोजना की स्वीकृति प्राप्त हुई है. केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय द्वारा मंजूर यह योजना भारत में अपनी तरह का पहला एकीकृत टेक्सटाइल पार्क होगा, जिसे मध्यप्रदेश में विकसित किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि यह परियोजना न केवल राज्य की औद्योगिक क्षमता को नई पहचान देगी, बल्कि भारत के टेक्सटाइल सेक्टर को वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धी बनाएगी.

14 महीने में होंगे ये काम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि यह 2100 एकड़ में फैला अत्याधुनिक पीएम मित्र पार्क राज्य में रोजगार और निवेश के लिए एक नया आयाम खोलेगा. यहां 20 एमएलडी शून्य अपशिष्ट जल निकासी (ZLD) संयंत्र, सौर ऊर्जा आधारित पॉवर प्लांट, "प्लग एंड प्ले" इकाइयां (बिल्ट टू सूट - BTS) और श्रमिकों के लिए आवासीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी. सभी निर्माण कार्य 14 माह के भीतर पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

MP Transfer Policy: कर्मचारियों व अधिकारियों को CM मोहन ने दी खुशखबरी, तबादला नीति पर यह कहा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि पीएम मित्रा पार्क के लिए शीघ्र ही भूमि आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. अब तक 10 हजार करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जो उद्योग जगत के उत्साह को दर्शाता है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पीएम मित्र पार्क भारत के टेक्सटाइल क्षेत्र को मध्यप्रदेश से नई ऊर्जा और दिशा देगा. इससे लाखों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को व्यापक बल मिलेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी का इस दूरदर्शी योजना के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह योजना "आत्मनिर्भर भारत" के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा.

Advertisement

Kanya Vivah / Nikah Yojana: मुख्यमंत्री कन्या विवाह / निकाह योजना में हो गए ये बदलाव, जानिए क्या है नया?

MP में यहां आकार ले रहा है पार्क

मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के प्रस्ताव को मार्च, 2023 में भारत सरकार से औपचारिक मंजूरी मिली. यह इंदौर से 110 किलोमीटर और पीथमपुर औद्योगिक क्लस्टर 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह रतलाम से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसी तरह, निकटतम बंदरगाह हजीरा से इसकी दूरी 452 किलोमीटर है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : National Panchayati Raj Day 2025: पंचायती राज क्या है? PM मोदी आज इन्हें प्रदान करेंगे पुरस्कार

यह भी पढ़ें : RCB vs RR: बेंगलुरु vs राजस्थान, चिन्नास्वामी में किसका जमेगा रंग, कौन किस पर भारी, जानिए आंकड़े

Advertisement