PM आवास से लेकर अटल पेंशन तक केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में MP नंबर वन, CM मोहन ने गिनाए ये काम

MP News: सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संचालित योजनाओं का मध्यप्रदेश को भरपूर लाभ भी मिल रहा है. केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन और उनका लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने में मध्यप्रदेश, देश में लगातार अग्रणी बना हुआ है. इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये प्रदेश को कई पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं. आइए जानते हैं एमपी किन योजनाओं में सबसे आगे है?

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Central Govt Schemes / Programmes: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में देश में विकास की जो गंगा प्रवाहित हो रही है उससे मध्यप्रदेश भी विकास की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार की जिन योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी है उसमें पीएम स्व-निधि योजना (PM Swa-Nidhi Yojana), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana), पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana), कृषि अवसंरचना निधि, प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru-Vandana Yojana), पीएम स्वामित्व योजना (PM Swamitva Yojana), नशामुक्त भारत अभियान, आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana), मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन और स्वच्छ भारत मिशन शामिल हैं.

CM ने केंद्र की योजनाओं में MP की प्रगति और उपलब्धियां गिनायी

सीएम मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 8 लाख 40 हजार 940 आवास निर्माण के लक्ष्य था, जिसमें 8 लाख 20 हजार 575 आवास बनाये जा चुके हैं. योजना में उपलब्धि 97.58 प्रतिशत है. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 37 लाख 98 हजार 709 आवास निर्माण के लक्ष्य था, इसमें 36 लाख 25 हजार 20 आवास बनाये जा चुके हैं. इस योजना में उपलब्धि 95.43 प्रतिशत है.

Advertisement
जल जीवन मिशन में 83 लाख 27 हजार 582 के लक्ष्य था, जिसमें 72 लाख 89 हजार 228 नल कनेक्शन (हर घर-नल से जल) प्रदाय कर 87.53 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की जा चुकी है. आयुष्मान भारत योजना में 4 करोड़ 70 लाख 96 हजार 914 आयुष्मान कार्ड जारी करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. निर्धारित लक्ष्य के खिलाफ 4 करोड़ 2 लाख 22 893 आयुष्मान कार्ड जारी किये जा चुके हैं. आयुष्मान योजना में उपलब्धि का प्रतिशत 85.83 है.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 72 हजार 994 किलामीटर ग्रामीण सड़क बनाने के लक्ष्य था, इसमें 72 हजार 965 किलामीटर सड़क निर्माण किया जा चुका है. इस योजना में उपलब्धि का प्रतिशत 99.98 है. पीएम किसान सम्मान निधि में लक्षित 83 लाख 83 हजार 208 किसानों को नियमित रूप से शत-प्रतिशत पात्र कृषक हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं. योजना में उपलब्धि का प्रतिशत 99.98 है. पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में पंजीकृत 93 लाख हितग्राहियों का लाभ मिल रहा है. योजना में उपलब्धि का प्रतिशत 100 है.

Advertisement
स्वामित्व योजना में 29 लाख 99 हजार 23 स्वामित्व कार्ड जारी करने के लक्ष्य के विरूद्ध 23 लाख 50 हजार कार्ड जारी किये जा चुके हैं। साथ ही 43 हजार 130 ग्रामों का ड्रोन सर्वे कर शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई है. भारत नेट योजना में 20 हजार 422 ग्राम पंचायतों में आप्टीकल फाईबर केबल स्थापित कर 100 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई.

स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना में 7 लाख 79 हजार 651 स्वॉइल हेल्थ कार्ड वितरित कर 77.96 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई. किसान क्रेडिट कार्ड योजना में 65 लाख 83 हजार 726 किसानों के क्रेडिट कार्ड तैयार कर निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई है. किसान क्रेडिट कार्ड (पशु पालन) योजना में 6 लाख 4 हजार 441 किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण कर 78.84 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई. किसान क्रेडिट कार्ड (मछली पालन) योजना में किसान क्रेडिट के निर्धारित लक्ष्य एक लाख 77 हजार 390 के विरूद्ध एक लाख 35 हजार 646 कार्ड वितरित कर 76 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की गई. अटल पेंशन योजना में निर्धारित लक्ष्य 26 लाख 15 हजार के विरूद्ध शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है. पीएम स्व-निधि योजना में निर्धारित लक्ष्य 7 लाख 46 हजार 600 के विरूद्ध 11 लाख 74 हजार 96 हितग्राहियों को लाभान्वित कर मध्यप्रदेश, देश में नंबर-वन राज्य बन गया है. योजना में लक्ष्य के विरूद्ध 157.25 प्रतिशत की उपलब्धि अर्जित की गई है. अमृत सरोवर योजना में निर्धारित 3900 सरोवर निर्माण के विरूद्ध 5839 सरोवर निर्माण कर देश में अग्रणी बना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Mining Conclave 2024: कैपिटल ऑफ माइंस बनेगा MP, खनिज ब्लॉक नीलामी में देश में नंबर वन हैं हम : CM

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: नए नाम जोड़ने का सर्वे शुरू, नियमों में हुए ये बदलाव, शिवराज सिंह व CM मोहन ने ये कहा

यह भी पढ़ें : MP में गोवर्धन पूजा के साथ मनेगा MSP पर सोयाबीन खरीदी उत्सव, इस काम के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान

यह भी पढ़ें : Sharad Purnima 2024: शरद पूर्णिमा पर क्यों है खीर का महत्व? मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए क्या करें?