MP प्रधानमंत्री एयर एम्बुलेंस बनी जीवनरक्षक, लीवर फेल से जूझ रही 5 साल की बच्ची भोपाल एयरलिफ्ट

रीवा की 5 वर्षीय बच्ची गंभीर लीवर बीमारी से जूझ रही थी. संजय गांधी अस्पताल में जांच के बाद लीवर फेल होने की पुष्टि हुई. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने तत्काल भोपाल रेफर किया. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के हस्तक्षेप से प्रधानमंत्री एयर एम्बुलेंस सेवा सक्रिय हुई और बच्ची को रीवा से भोपाल एयरलिफ्ट किया गया.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पांच साल की बच्ची को किया गया एयर लिफ्ट.

मध्य प्रदेश के रीवा में प्रधानमंत्री एयर एम्बुलेंस कारगर साबित हुई. 5 दिन पहले एक बच्ची की अचानक तबीयत खराब होने पर उसे रीवा के संजय गांधी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. बच्ची की आपातकालीन वार्ड में भर्ती कर जांच की गई, जिसमें लीवर फेल होने की पुष्टि हुई. 5 वर्षीय मासूम की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने परिजनों को तत्काल भोपाल ले जाने की सलाह दी. 

ऐसे मुश्किल हालात की जानकारी डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल तक पहुंची. इसके बाद तत्काल प्रधानमंत्री एयर एम्बुलेंस सेवा को सक्रिय कर बच्ची को एयरलिफ्ट करते हुए भोपाल भेजा गया. भोपाल पहुंचते ही एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम की निगरानी में बच्ची का उपचार शुरू किया गया. 

Maihar Road Accident: खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ी बाइक, तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत

जानकारी के अनुसार, मऊगंज निवासी रोहित द्विवेदी की 5 वर्षीय बच्ची को अचानक तबीयत बिगड़ने पर पांच दिन पहले रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुरुआती जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची का लीवर पूरी तरह काम करना बंद कर चुका है. चिकित्सकों ने परिजनों को तत्काल भोपाल ले जाने की सलाह दी. डिप्टी सीएम एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल को बच्ची की गंभीर स्थिति की जानकारी मिली तो उन्होंने शासन स्तर पर समन्वय कर प्रधानमंत्री एयर एम्बुलेंस को सक्रिय किया गया. बुधवार 24 दिसंबर को दोपहर 3 बजे बच्ची को रीवा एयरपोर्ट से भोपाल के लिए एयरलिफ्ट किया गया. भोपाल एयरपोर्ट पर पहले से अलर्ट मोड पर मौजूद चिकित्सकों ने बच्ची को तुरंत AIIMS भोपाल में भर्ती कर उपचार शुरू किया.

Abhyuday MP Growth Summit 2025: अभ्युदय समिट में अतिथियों को दिया जाएगा मिंट स्टोन से बना प्रतीक चिन्ह, जानें खासियत

Advertisement

परिवार ने जताया आभार, AIIMS भोपाल में जारी उपचार

बच्ची के पिता रोहित दुबे ने इस कठिन समय में मिली मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का आभार जताया. उन्होंने कहा कि एयर एम्बुलेंस सेवा ने उनकी बिटिया को नया जीवन मिलने की उम्मीद दी है. परिवार, रिश्तेदार और गांव के लोग इस सुविधा की सराहना कर रहे हैं.

Christmas 2025: एशिया के दूसरे सबसे बड़े चर्च में क्रिसमस की धूम, केवल नींव तैयार करने में लगे थे दो साल, जानिए सबकुछ

Advertisement