
Vande BHarat Train Accident News Today:रानी कमलापति से रीवा जाने वाली गाड़ी संख्या 20173 वंदे भारत ट्रेन के सामने ब्रिज का पिलर गया. दरअसल, तेज आंधी तूफान के बीच निर्माणाधीन ब्रिज का पिलर गिर गया. इस दौरान पिलर का रॉड ट्रेन के ऊपर गिरने से गाड़ी के शीशे टूट गए, जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल देखने को मिला.
हालांकि, राहत की बात ये रही है कि इस हादसे में ट्रेन के कांच टूटने के बाद भी किसी को चोटें नहीं आई है. यानी एक बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन के ऊपर गिरे ब्रिज के पिलर के रॉड काटकर हटाए जा रहे हैं. इस दौरान एक घंटे से भी ज्यादा वक्त तक ट्रेन भोपाल के पास औबैदुल्लागंज में खड़ी रही. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
वंदे भारत पर गिरा ब्रिज का पिलर
— NDTV India (@ndtvindia) May 21, 2025
ट्रेन संख्या 20173 रानी कमलापति से रीवा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर गिरा निर्माणाधीन ब्रिज का पिलर#VandeBharatExpress pic.twitter.com/zoB2oC9x1f
कोच की खिड़कियां हुईं क्षतिग्रस्त
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि, ट्रेन के एक कोच की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं. उन्होंने बताया कि यह घटना मंडीदीप और ओबैदुल्लागंज रेलवे स्टेशन के बीच हुई. भोपाल-रीवा वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से रीवा जा रही थी.
ऐसे हुआ हादसा
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि एक निर्माणाधीन पुल के नजदीक बड़ी संख्या में सरिये रखें हुए थे, जो तेज आंधी के कारण रेलवे ट्रैक की ओर मुड़ गए. उन्होंने बताया कि उसी समय वहां से गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस के दो डिब्बों से सरिये टकरा गए.
इसलिए नहीं हुआ बड़ा नुकसान
अधिकारी ने बताया कि आंधी और बारिश के कारण चूंकि ट्रेन की रफ्तार धीमी थी, इसलिए सिर्फ डिब्बों की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हुईं. उन्होंने बताया कि इससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
दोपहर 3 बजे घटी घटना
अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर हुई और सब कुछ ठीक कर लगभग सवा पांच बजे वंदे भारत ट्रेन को रवाना कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद इस रेल खंड में रेलगाड़ियों का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है.
MPL 2025: अब MP के ग्वालियर में होगी चौके-छक्के की बरसात, 12 जून से होगी मध्य प्रदेश लीग की शुरुआत