महंगाई व टैक्स से ग्वालियर नगर निगम परेशान, अब UP से आएगा पेट्रोल-डीजल, सालभर में होगा इतना फायदा

Petrol-Diesel Price: मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम व उसमें लगने वाले टैक्स से केवल आम जनता ही नहीं सरकारी संस्थान भी परेशान हैं. ग्वालियर नगर निगम ने अपने वाहनों के लिए उत्तर प्रदेश के झांसी से आपूर्ति करने का फैसला किया है. वहीं पेट्रोल पंप मालिकों की सरकार से गुहार है कि VAT और अन्य टैक्स कम कर दिया जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Petrol-Diesel Price Latest Price : मध्यप्रदेश में डीजल और पेट्रोल (Petrol-Diesel) पर भारी टैक्स लगता है, इससे ईंधन के दाम पड़ोसी राज्य की तुलना में बढ़े हुए हैं. महंगे पेट्रोल-डीजल की खरीदी की मार राज्य के नागरिक पहले ही परेशान थे लेकिन अब राज्य सरकार और उससे जुड़े संस्थान भी इससे चिंतित हो रहे हैं. अब वे भी पड़ेसी राज्य यूपी (UP) से सस्ता डीजल व पेट्रोल खरीदने की तैयारी में हैं. सरकार से अनुदान लेने वाली ग्वालियर नगर निगम (Nagar Nigam Gwalior) ने अब यूपी से डीजल-पेट्रोल खरीदने का फैसला लिया है.

साल भर में होगी इतने की बचत

MP में पेट्रोल-डीजल पर अधिक वैट (VAT) और अन्य टैक्स के चलते निगम ने UP के झांसी शहर से डीजल खरीदने का निर्णय लिया है, जिससे निगम को सालाना  लगभग 01 करोड़ 33 लाख रुपए का फायदा होगा, इस के लिए बाकायदा परिषद से प्रस्ताव पास भी हो चुका है. ऐसे में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने एक बार फिर से प्रदेश सरकार से MP में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग की है.

क्या कहते हैं आंकड़े? 

  • MP के ग्वालियर में डीजल 91.80 रु./लीटर है. इस पर VAT 19%, अतिरिक्त VAT 1.50 रु/ली. और सेस 11% लगता है.
  • UP के झांसी में डीजल 87.49 रु./लीटर है. वहां पर वैट 17.08% लगता है. इसके अलावा अन्य कोई टैक्स नहीं लिया जाता है.
  • UP से डीजल खरीदने के लिए निगम परिषद में आए प्रस्ताव को सभापति मनोज तोमर ने मंजूरी दे दी है.
  • ग्वालियर नगर निगम में अधिकारियों के वाहन सहित छोटे-बड़े लगभग 770 वाहन हैं. जबकि एक सैकड़ा वाहन और आने वाले हैं.
  • नगर निगम ग्वालियर में एक महीने में 25 टैंकर डीजल खपत (3 लाख लीटर) होती है. एक टैंकर में 12 हजार लीटर डीजल होता है.
  • UP-झांसी से डीजल खरीदने पर नगर निगम को 1 लीटर डीजल पर 3 रुपये 70 पैसे की बचत होगी, यानी एक महीने में 11लाख 10 हज़ार और एक साल में 1करोड़ 33 लाख रुपए का फायदा होगा.

एमपी में बॉर्डर पर मौजूद पंप संचालक भी हैं परेशान

मध्यप्रदेश में डीजल-पेट्रोल पर ज्यादा वैट होने और अन्य टैक्स लगने से यहां  इसकी कीमतें बहुत ज्यादा हैं. यूपी के सीमावर्ती जिले भिंड, मुरैना, दतिया, रीवा, सतना, सीधी और ग्वालियर के पेट्रोल पम्प मालिक यह आरोप लगाते रहे हैं कि इस दाम के चलते सीमावर्ती इलाकों के पम्प बदहाली में हैं. लोग इटावा, आगरा और झांसी से माल खरीद लाते हैं क्योंकि दोनों प्रदेशों की दरों में भारी अंतर है.

ग्वालियर नगर निगम के UP से डीजल खरीदने के निर्णय के बाद अब ग्वालियर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने भी मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है कि MP के बॉर्डर पर संचालित पेट्रोल पंपों की स्थिति खराब है, अधिकतर बंद होने के कगार पर हैं ऐसे में MP में पेट्रोल डीजल पर वैट कम किया जाए.

नगर निगम अधिकारी का क्या कहना है?

नगर  निगम कमिश्नर अमन वैष्णव ने खुद एमआईसी के माध्यम से इसका प्रस्ताव परिषद में ये प्रस्ताव लेकर आए थे. प्रस्ताव में UP के झांसी से डीजल खरीदने की बात कही गई है, जिसे सभापति मनोज तोमर ने सर्वसम्मति से पास कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG शराब मुद्दे पर BJP-कांग्रेस आमने-सामने, इस मंत्री ने पूर्व CM को याद दिलाया शराब नीति घोटाला

यह भी पढ़ें : Fake Brands: मुंबई की टीम ने मारा छापा, नकली पानी की बोतल देखकर उड़ जाएंगे होश

Advertisement

यह भी पढ़ें : Iskcon Mandir से CM मोहन का ऐलान, MP में भव्य रूप में मनाई जाएगी गीता जयंती

यह भी पढ़ें : किलिमंजारो फतह की राह हुई आसान, CM साय की एक कॉल ने ऐसे बढ़ाया ऑटो ड्राइवर की बेटी निशा का हौसला

Advertisement