पानी में तैरती दिखी युवक की बॉडी... शव समझकर गोताखोर को बुलाया फिर जो हुआ उसे देख पुलिस भी चौंक पड़ी

Gwalior Viral Video: पुलिस का कहना है कि लोगों पर सोशल मीडिया पर फेमस होने का इस कदर खुमार चढ़ा है कि वह अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं. टिंकू नाम के इस युवक ने भी इसी तरह की हरकत की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Reel craze on youth: सोशल मीडिया पर रील बनाने का खुमार लोगों को इस कदर चढ़ा है कि वो अपनी जान से खिलवाड़ करने से भी पीछे नहीं रह रहे. लाइक और शयेर के फेर में अपनी जिंदगी को दाव पर लगा रहे हैं. ऐसा ही घटनाक्रम ग्वालियर में भी देखने को मिला. यहां गिरवाई थाना क्षेत्र की हद में आने वाले वीरपुर बांध 26 फीट से भी ज्यादा भरा हुआ है, लेकिन आरोन का रहने वाला युवक टिंकू ग्वालियर घूमने आया था. इस दौरान उसने वीरपुर का बांध लबालब देखा, तो उसे यहां रील बनाने की सूझी.

रील की सनक...

वह गहरे पानी में तकरीबन 30 मिनट तक लाश की लेटा रहा. जिन लोगों ने ये देखा तो सोचा कि वो पानी में डूब कर मर गया. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर भी बुला लिए. जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो वो उठकर खड़ा हो गया. पुलिस उसे थाने लेकर पहुंची तो उसने पुलिस के सामने अपने किए के लिए माफी मांगी. हालांकि गिरवाई थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

शव समझकर लोगों ने पुलिस को बुलाया 

पुलिस का कहना है कि लोगों पर सोशल मीडिया पर फेमस होने का इस कदर खुमार चढ़ा है कि वह अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं. टिंकू नाम के इस युवक ने भी इसी तरह की हरकत की है. वह इस तरह से पानी में लेटा हुआ था जैसे मानो कोई डेड बॉडी पड़ी हो, लेकिन जैसे ही पुलिस आई वो लाश अपने आप खड़ी हो गई.

गोताखोर के आते ही लोगों ने देखा ऐसा नजारा... रह गए दंग

वहां मौजूद लोगों ने भी जब यह नजारा देखा तो वह भी दंग रह गए. बता दें कि इससे कुछ दिन पहले वीरपुर बांध में नहाते वक्त एक युवक की मौत हो गई थी. इस कारण पुलिस अलर्ट मोड पर है. यहां लोगों को डैम से दूर रहने की एडवाइस दी जा रही है, लेकिन फिर भी लोग रील बनाने के लिए यहां पर इकट्ठा होकर अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: बवाल के बीच जानें क्या है MP का नेपाल कनेक्शन? कैसे नेपाल राजघराने की बेटी बनीं ग्वालियर की 'राजमाता'

ये भी पढ़े: Sambal Yojana: MP के श्रमिकों के लिए खुशखबरी, CM मोहन आज संबल योजना के हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 175 करोड़ रुपये

Advertisement
Topics mentioned in this article