Leopard Viral Video: पेड़ पर लटका तेंदुआ… नीचे घात लगाए बैठे तीन सियार! पेंच टाइगर रिजर्व का रोमांचक वीडियो वायरल

Pench Tiger Reserve Seoni: पेंच टाइगर रिजर्व में एक शिकारी खुद शिकार बन गया है और तेंदुओं के झुंड से घिर गया है. इसे देख पर्यटक काफी रोमांचित हो गए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Seoni Tiger Reserve: सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) से एक ऐसा रोमांचक वन्यजीव नजारा सामने आया, जिसने पर्यटकों को हैरान कर दिया है. यहां एक शिकारी खुद शिकार बन गया है और तेंदुओं के झुंड से घिर गया है. इसे देख पर्यटक भी काफी रोमांचित हो गए. दरअसल, शुक्रवार की शाम की सफारी के दौरान जंगल के बीचों बीच एक पेड़ पर तेंदुआ लटका हुआ दिखाई देता है और ठीक उसके नीचे तीन सियार घुमड़-घुमड़कर उसकी हर हरकत पर नजर टिकाए इंतजार कर रहे होते हैं.

शिकारी खुद बना शिकार, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया रोमांचक पल

इसी बीच तेंदुआ अचानक पेड़ से लंबी छलांग लगा देता है… हालांकि तेंदुआ को छलांग लगाते ही तीनों सियार बिजली की तरह उसके पीछे दौड़ पड़ते हैं. पूरा दृश्य इतना रोमांचक था कि पर्यटक हैरान रह गए और तुरंत इसे अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

'जुगनी' बाघिन को अपने शावकों के साथ देख रोमांचित हो उठे पर्यटक

इससे पहले पर्यटक 'जुगनी' बाघिन को अपने पांच शावकों के साथ देख काफी रोमांचित हो उठे थे और उन्होंने इसे अपने कैमरों में कैद कर लिया था. दरअसल, पेंच टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान पर्यटकों को 'जुगनी' बाघिन अपने पांच शावकों के साथ सड़क पार करते हुए दिखी. इस दुर्लभ नजारे को देखकर पर्यटक भी काफी रोमांचित हो उठे थे. 

Advertisement

बता दें कि पेंच टाइगर रिजर्व वन्य जीवों की ऐसी अठखेलियों के लिए विश्व में जाना जाता है. यहां कभी बाघ का तेंदुए का पीछा करते नजर आते हैं. कभी यहां हिरण, बंदर और अन्य जीवों के रोमांचक दृश्य सामने आ जाते हैं. 

ये भी पढ़ें: दतिया से लंदन तक सराहना ! इनोवेशन है पहचान, जानिए इस IAS अधिकारी की अनोखी और इंस्पायरिंग जर्नी

Advertisement

ये भी पढ़ें: बंदूक से कबड्डी तक: हार मिली, लेकिन बस्तर ओलंपिक में सरेंडर माओवादियों ने जीता दिल का सुकून

ये भी पढ़ें: महिला दरोगा की बेकाबू थार ने 4 लोगों को कुचला, किसान की मौत, आर्मी जवान समेत 3 घायल, SI किरण राजपूत सस्पेंड