Animal Viral Video : जंगल सफारी से एक बहुत ही रोमांचक वीडियो निकलकर आया है. यह वीडियो पेंच टाइगर रिजर्व का है. वीडियो काफी रोमांचित करने वाला है. इसमें तेंदुआ और बाघ के बीच हुए दंगल के दृश्य कैद हैं. वीडियो में बाघ और तेंदुए के बीच दौड़ लगी है, एक दूसरे को मात देने के लिए. जहां एक ओर बाघ, तेंदुए को अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहा है. तो वहीं, दूसरी ओर तेंदुआ किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग रहा है.
टाइगर रिजर्व में यह नाजारा देख पर्यटक रोमांचित हो उठे. सोशल मीडिया पर तेंदुआ और बाघ की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप बाघ और तेंदुए के बीच हो रहे दंगल को देख सकते हैं. हालांकि, तेंदुए ने बाघ को चकमा देकर अपनी जान बचा ली.
काफी देर तक बाघ वहां से नहीं हटा
इस रोमांच को सफारी के दौरान पर्यटकों ने देखते ही अपना काफिला रोक दिया. इसके बाद तेंदुआ बाघ से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया. काफी देर तक बाघ वहां से नहीं हटा. अंत में तेंदुए ने पेड़ से छलांग लगा दी. बाघ ने उसका पीछा किया, लेकिन तेंदुआ बच निकला. वर्तमान में पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की भारी भीड़ है.
गर्मियों की छुट्टियों में लोग यहां आकर प्रकृति का आनंद ले रहे हैं. सुबह और दोपहर में घने जंगल में समय बिताकर पर्यटकों को सुकून मिल रहा है. तापमान बढ़ने और घास सूखने से वन्यप्राणी पानी की तलाश में जंगल से बाहर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Scam: अनुकंपा नियुक्तियों में बड़ा घोटाला, 5 फर्जी मामले और आए सामने; छह आरोपियों पर FIR दर्ज
ये भी पढ़ें- सीएम का फैसला- मूंग और उड़द अब MSP पर खरीदी जाएगी, 19 से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन