PCC चीफ जीतू पटवारी ने सिंधिया की फटकार को भुनाया, बैंक घोटाला मामले में सरकार को ऐसे घेरा

MP Politics: शिवपुरी के सहकारी नागरिक बैंक में करीब 100 करोड़ से ज्यादा का बैंक घोटाला सामने आया था और इस घोटाले के बाद अब इस बैंक को संचालित करने के लिए रिजर्व बैंक की मदद से क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 50 करोड रुपए की राशि इस बैंक को उपलब्ध करवाई है लेकिन उन्हें भी डर है कि कहीं इस बैंक को मिली यह 50 करोड़ की राशि भी भ्रष्टाचार की बली नहीं चढ़ जाए. अब सिंधिया के एक बयान को पीसीसी चीफ भुना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Politics: जीतू पटवारी ने सिंधिया की फटकार को भुनाया

Shivpuri News: शिवपुरी के सहकारी बैंक में हुए करोड़ों के घोटाले (Cooperative Bank Scam) के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बैंक को सुचारु करवाने के लिए रिजर्व बैंक को पत्र लिखकर 50 करोड रुपए की राशि आवंटित कराई और इसी बात को लेकर उन्होंने सावधानी बरतने की अपील करते हुए अधिकारियों से कहा कि ऐसा ना हो कि यह राशि भ्रष्टाचार की बलि चढ़ जाए. अब सिंधिया के इसी बयान को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आगे रखकर मध्य प्रदेश सरकार और सिंधिया दोनों पर तंज कसा है.

पटवारी ने क्या कहा?

जीतू पटवारी ने इस बयान को कोट करते हुए एक ट्वीट किया है और साफ तौर पर उसमें लिखा है कि "सिंधिया ने मध्य प्रदेश सरकार को भ्रष्टाचार का प्रमाण पत्र दिया." कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "सिंधिया जी के उसूलों को आंच आ गई तभी उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार को भ्रष्टाचार का प्रमाण पत्र दिया है."  कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के इस ट्वीट को ट्रोल किया जा रहा है और इस ट्वीट पर अलग-अलग प्रतिक्रिया है सामने आ रहे हैं
 और अब ऐसा लग रहा है कि यह मामला और तूल पकड़ेगा.

Advertisement

क्या है मामला?

शिवपुरी के सहकारी नागरिक बैंक में करीब 100 करोड़ से ज्यादा का बैंक घोटाला सामने आया था और इस घोटाले के बाद अब इस बैंक को संचालित करने के लिए रिजर्व बैंक की मदद से क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 50 करोड रुपए की राशि इस बैंक को उपलब्ध करवाई है लेकिन उन्हें भी डर है कि कहीं इस बैंक को मिली यह 50 करोड़ की राशि भी भ्रष्टाचार की बली नहीं चढ़ जाए. इससे संबंधित उन्होंने एक बयान जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए एक्सप्रेस वार्ता के दौरान दिया था. इसी बयान को कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कोड कर सिंधिया और भाजपा दोनों पर निशाना साधने की कोशिश की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : करोड़ों के इनामी बसवाराजू का खात्मा; नक्सलियों में खौफ! बीजापुर में 24 नक्सलियों का सरेंडर, मिलेगा ये लाभ

Advertisement

यह भी पढ़ें : PBKS vs DC: पंजाब vs दिल्ली, जयपुर में कौन बनेगा किंग्स? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए कैसे हैं आंकड़े

यह भी पढ़ें : MP के स्कूली पाठ्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को शामिल करने की उठी मांग, जानिए किस नेता ने उठाया ये मुद्दा

यह भी पढ़ें : Bulldozer Action: उज्जैन में अतिमक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी, विरोध कर रहे लोगों को दी गई समझाइश