विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2024

साहब ! आपका पटवारी मेरी जमीन बेच खाया, कलेक्टर के आगे रो पड़ा गरीब किसान

Shivpuri : अब किसान के पास न पैसे हैं, न जमीन. शादी के बाद बेटी को भी यह सोचकर घर बुलाने की हिम्मत नहीं हो रही कि वह कहां रहेगी?

साहब ! आपका पटवारी मेरी जमीन बेच खाया, कलेक्टर के आगे रो पड़ा गरीब किसान
साहब ! आपका पटवारी मेरी जमीन बेच खाया, कलेक्टर के आगे रो पड़ा गरीब किसान

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले के एक गरीब किसान ने जब अपनी व्यथा सुनाई तो खुद अधिकारी भी हैरान रह गए. घटना खनियाधाना के झूतरी गांव की है. जहां एक किसान मिठुआ वंशकार ने अपनी बेटी की शादी के लिए जमीन गिरवी रखकर 50,000 रुपये पटवारी से कर्ज लिया. किसान को लगा कि वह वक्त पर कर्ज चुका देगा और जमीन वापस ले लेगा. लेकिन पटवारी ने उसकी जमीन को धोखे से अपने साथी के नाम करवा लिया और बाद में ऊंचे दामों पर बेच दिया. अब किसान और उसका परिवार जगह-जगह अपनी जमीन वापस पाने के लिए भटक रहा है... लेकिन वो कहां जाए? किसान का कहना है कि अचानक से उसके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. इस वक्त उसके पास पैसे भी नहीं है... और जमीन तो पहले से ही पटवारी ने हथिया ली है. अब किसान को प्रशासन से मदद की दरकार है.

बेटी की शादी के लिए लिया था कर्ज

किसान मिठुआ वंशकार की बेटी की शादी तय हो गई थी. शादी का खर्च उठाने के लिए किसान के पास पैसे नहीं थे. ऐसे में उसने पटवारी से मदद मांगी. पटवारी ने कहा कि जमीन गिरवी रख दो, वह पैसे दे देगा. मजबूर किसान ने अपनी जमीन गिरवी रख दी. पटवारी ने उसे 50,000 रुपये उधार दिए.

किसान के साथ पटवारी ने की बेईमानी

कर्ज देने के बाद पटवारी ने किसान की जमीन अपने साथी के नाम कर दी. बाद में उस साथी ने जमीन को गांव के दबंग को ऊंचे दामों पर बेच दिया. किसान को इसकी खबर तब लगी जब उसने जमीन छुड़ाने की बात की. अब किसान मिठुआ अपनी पत्नी के साथ हाथ में आवेदन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा. उसने कलेक्टर को अपनी परेशानी बताई और जमीन वापस दिलाने की मांग की. कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने मामले की जांच कराने का भरोसा दिया है.

कलेक्टर से न्याय की गुहार

किसान का कहना है कि जिन लोगों को उसकी जमीन की रक्षा करनी चाहिए थी वही लोग जमीन हड़पने में लगे हैं. अब उसके पास न पैसे हैं, न जमीन. शादी के बाद बेटी को भी यह सोचकर घर बुलाने की हिम्मत नहीं हो रही कि वह कहां रहेगी. कलेक्टर ने जांच का आदेश देकर किसान को भरोसा दिलाया है कि दोषी पर कार्रवाई होगी और न्याय मिलेगा. मामले की जांच होगी.

ये भी पढ़ें : 

** MP गजब है ! 'मौत' के बाद खेती करते नज़र आया किसान, देखकर अधिकारी भी हैरान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close