Panna Tiger Reserve: मध्य प्रदेश का पन्ना टाइगर रिजर्व इन दिनों बाघों से गुलजार है. यही कारण है कि लगातार यहां देश के कोने-कोने से सैलानी बाघों का दीदार करने के लिए आ रहे हैं . सैलानियों को लगातार दिख रहे बाघों की वजह से पन्ना टाइगर रिजर्व फोटोग्राफरो और सैलानियों की पहली पसंद बनता जा रहा है. यहां आने वाले पर्यटक प्रतिदिन बाघों की अटखेलियां देख रोमांचित हो रहे हैं.
दिखा रोमांचित नजारा
कुछ ऐसा ही नजर पन्ना टाइगर रिजर्व आए पर्यटकों को उस वक्त देखने को मिला जब पन्ना टाइगर रिजर्व की फेमस बाघिन-141 अपने शावकों को पिपरा टोला में घास के मैदान में जंगल की बारीकियां सीखा रही थी और उन्हें ट्रेनिंग दे रही थी.इस दौरान पन्ना टाइगर रिजर्व घूमने आए पर्यटकों ने इस रोमांचित नजारे को देखा.
ये भी पढ़ें
पर्यटकों ने बनाया वीडियो
इसी दौरान बाघिन और उसके शावक जिप्सीयों में सवार सैलानियों के काफी नजदीक पहुंच गए और इस शानदार और रोमांचित करने वाले नजारे को अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि जब बाघिन और शावक जिप्सी के काफी नजदीक पहुंच गए थे तो सैलानी कुछ समय के लिए दहशत में आ गए और उनके पसीने छूट गए.
ये भी पढ़ें कुत्ते ने बाघ की निकाल दी हेकड़ी, मालिक की जान बचा ली, लेकिन खुद नहीं बच पाया "जर्मन शेफर्ड"
ये भी पढ़ें "निगम कार्यालय को गंगाजल से शुद्ध करवाउंगी" जीतते ही महापौर ने दिया बड़ा बयान, मचा बवाल