MP News: पन्ना में NH-39 पर किसानों का चक्काजाम,  तहसीलदार के आश्वासन के बाद माने किसान 

पन्ना में खाद की किल्लत से नाराज किसानों ने NH-39 पन्ना–सतना मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे लंबा जाम लग गया. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. मौके पर पहुंची तहसीलदार ने खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसान शांत हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Panna News: किसानों ने खाद के लिए किया प्रदर्शन.

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में सोमवार को अन्नदाताओं का धैर्य जवाब दे गया. खाद की भारी किल्लत से परेशान देवेंद्रनगर क्षेत्र के हजारों किसानों ने नेशनल हाईवे-39 पन्ना–सतना मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. सुबह से ही आक्रोशित किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सड़क के बीचों-बीच खड़ी कर दीं, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. किसानों का आरोप है कि बुवाई का समय चल रहा है, लेकिन पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है. 

3 लाख में फर्जी हथियार लाइसेंस, MP, यूपी और जम्मू–कश्मीर तक फैला नेटवर्क, कहीं भी ले जाने की सुविधा, देश की सुरक्षा के लिए खतरा

प्रदर्शन के बीच मामला तब और गरमा गया जब किसानों और पुलिस के बीच तीखी झड़प और झुमझपटी हो गई. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे पूरा हाईवे गूंज उठा. चक्काजाम के चलते सड़क के दोनों ओर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इससे राहगीरों, महिलाओं और बच्चों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा. कई वाहन चालक पानी तक के लिए तरसते नजर आए.

'सैंया जी दिलवा मांगेंगे'...गाने पर वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस, वीडियो हो रहा वायरल

किसानों का कहना था कि यह समस्या कोई नई नहीं है. हर साल बुवाई के समय खाद की किल्लत पैदा हो जाती है और मजबूरन उन्हें सड़क पर उतरना पड़ता है. किसानों ने प्रशासन पर समय रहते व्यवस्था न करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

Advertisement

''मुसलमान से पंगा लोगो, यही हाल करूंगा...'' MP में वारदात के बाद छोड़ा भड़काऊ नोट, मामले की जांच शुरू

सूचना पर पहुंची तहसीलदार ने कराया शांत 

मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार ज्योति सिंह राजपूत मौके पर पहुंचीं. उन्होंने किसानों से बातचीत कर खाद की तत्काल उपलब्धता का आश्वासन दिया. इसके बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया और यातायात बहाल हुआ. 

अपराध की दुनिया का राजू असल में आबिद, CBI अधिकारी- साधु बना, शौक रइसों वाले; 14 राज्यों के 'डकैत' की कहानी

Advertisement
Topics mentioned in this article