Panna News: पन्ना जिले में दबंगों द्वारा एक आदिवासी बुजुर्ग दंपत्ति की 5 एकड़ जमीन कागजों में उन्हें मृत घोषित कर कब्जा कर लिया गया. रविवार को उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा व आयुष विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार जिले के दौरे पर आए तो बुजुर्ग दंपत्ति न्याय की आस में उनके पैरों में गिर गए. दपंत्ति मंत्री से अपनी जमीन वापस दिलाने की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-Viral Video: राजधानी भोपाल में सड़क पर घूमता नजर आया टाइगर, सामने Tiger को देख कपल के छूटे पसीने
न्याय की गुहार लगाते हुए दौरे पर आए मंत्री के कदमों में गिर गया बुजुर्ग दंपति
पन्ना जिला प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार रविवार को उद्यानिकी विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम जनवार पहुंचे, जहां पहुंचे बुजुर्ग दंपति न्याय की गुहार लगाते हुए प्रभारी मंत्री के कदमों में गिर पड़ा. गिड़गिडाते हुए बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि उन्हें मृत घोषित कर दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया और राशन कार्ड, वोटर कार्ड से भी नाम कटवा दिया है.
दबंगों ने मृत घोषित करवा कर बुजुर्ग आदिवासी दंपति के हड़पे 5 एकड़ जमीन
रिपोर्ट के मुताबिक दबंगों के हाथों अपना सबकुछ गंवा चुके बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि दंबगों ने कागजों में बुजुर्ग दंपति को पहले मृत घोषित करवाकर उनकी पांच एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया, फिर उनके नाम राशन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड से कटवा दिए, जिससे अब दोनों खाद्यान्न एवं वृद्धा पेंशन सहित शासन की सभी योजनाओं के लाभ से वंचित हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-Soldier Suicide: 15 अगस्त के दिन फौजी का आखिरी संदेश, 'मैंने सल्फास खा लिया है, आओ और अपनी बुलेट ले जाओ'
पटवारी को भेज कर जांच और कार्रवाई का आश्वासन देकर मंत्री आगे बढ़ गए
गौरतलब है 5 एकड़ जमीन गंवाने के बाद बुजुर्ग दंपत्ति आज दाने-दाने को मोहताज हैं. लेकिन प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार पटवारी को भेज कर जांच और कार्रवाई करवाने का आश्वासन देकर आगे बढ़ गए. दंपति ने बताया कि ऊंची पहुंच रखने वाले कुछ दबंगों द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा कर किया गया है, जिससे उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.