Panna Diamond Got GI Tag: पन्ना हीरे के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के दौरे पर बुधवार को पहुंचे सीएम डा. मोहन यादव ने जीआई टैग मिलने पन्ना जिले के लोगों बधाई दी है. सीएम ने कहा कि पन्ना की रत्नगर्भा भूमि किसी पहचान की मोहताज नहीं है, लेकिन जीआई टैग ने पन्ना की पहचान पर वैश्विक मुहर लगा दी है.
ये भी पढ़ें-World Dry Toilet Day: यहां सार्वजनिक शौचालय को लोगों ने कहा हैप्पी बर्थडे, फूल-माला से सजाया गया था टॉयलेट
'अब पूरी दुनिया पन्ना के हीरों को पन्ना डायमंड के नाम से ही जानेगी'
रिपोर्ट के मुताबिक सीएम मोहन बुधवार को पन्ना जिले की पवई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शाहनगर में हितग्राही सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरा जिलेवासियों को जीआई टैग मिलने पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि जीआई टैग ने पन्ना की पहचान पर अब वैश्विक मुहर लगा दी है.
जीआई टैग मिलने से पन्ना के हीरे की ब्रांड वैल्यू में होगा बड़ा इजाफा
गौरतलब है जी.आई. टैग मिलने से पन्ना के हीरे की ब्रांड वैल्यू में बड़ा इजाफा होगा. विशेषज्ञों के मुताबिक जीआई टैग से यहां के स्थानीय खनन क्षेत्र में रोज़गार के नए अवसर खुलेंगे और हजारों परिवारों को लाभ मिलेगा. साथ ही हीरों की पारदर्शिता, गुणवत्ता और पहचान को विश्व स्तर पर एक नया दर्जा मिलेगा.
ये भी पढ़ें-दो दशकों तक जंगल में जिसने किया नरसंहार, ऐसे हुआ माओवादी हिंसा के अंतिम प्रतीक माड़वी हिड़मा का अंत
ये भी पढ़ें-पहले दोस्त की बीवी से किया रेप, फिर मांग में जबरन भर दिया सिन्दूर. अब शादी से भी मुकर गया आरोपी!
सीएम बोले, पन्ना जिले को जल्द मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात
सीएम ने कहा कि पन्ना डायमंड अब एक ब्रांड के रूप में उभर रहा है. इससे न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहचान बढेगी, बल्कि वैल्यू-चेन, माइनिंग, प्रोसेसिंग, एक्सपोर्ट और जेम-आधारित उद्योग, सबमें निवेश के नए अवसर सामने आएंगे. सीएम ने जिलेवासियों को बताया कि बहुत जल्द पन्ना को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलगी.
सीएम ने जिले में किया 14 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन
मुख्यमंत्री ने करीब 83 करोड़ रुपए की लागत वाले 14 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन किया. उन्होंने बताया कि पन्ना के विकास को नई उड़ान देने के लिए सरकार पन्ना में 15 करोड़ की लागत से डायमंड बिजनेस पार्क बना रही है, जो पन्ना की अर्थव्यवस्था में एक नया अध्याय लिखेगा. सीएम ने पन्ना और छतरपुर के बीच एक भव्य होटल का शुभारंभ किया.
ये भी पढ़ें-World Dry Toilet Day: यहां सार्वजनिक शौचालय को लोगों ने कहा हैप्पी बर्थडे, फूल-माला से सजाया गया था टॉयलेट
7 जून 2023 से शुरू हुई थी पन्ना डायमंड के GI टैगिंग की प्रक्रिया
उल्लेखनीय है 7 जून 2023 से पन्ना डायमंड के जीआई टैग की प्रकिया चालू हुई थी और 15 नवंबर को पन्ना डायमंड को जीआई टैग देने की सूचना आई. जीआई टैगिंग से पन्ना जिले के डायमंड का व्यापार बढ़ेगा और देश विदेश से लोग आएंगे. इससे पन्ना को नई पहचान मिलेगी. जीआई टैगिंग पर सीएम ने लिखा, 'अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा 'पन्ना डायमंड'