Panna's Diamond: पन्ना डायमंड को जीआई टैग मिलने पर सीएम ने दी बधाई, बोले-पन्ना की पहचान पर लगी वैश्विक मुहर

Panna Diamond: पन्ना डायमंड को जीआई टैग मिलने को लेकर प्रसन्नता जताते हुए सीएम मोहन ने कहा कि पन्ना ने खुद के साथ मध्य प्रदेश को भी गौरान्वित किया है. सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश को टाइगर और डायमंड स्टेट का दर्जा दिलाने का श्रेय भी पन्ना को ही जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
CHIEF MINISTER MOHAN YADAV CONGRATULATED PANNA DIAMOND FOR RECEIVING GI TAG

Panna Diamond Got GI Tag: पन्ना हीरे के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के दौरे पर बुधवार को पहुंचे सीएम डा. मोहन यादव ने जीआई टैग मिलने पन्ना जिले के लोगों बधाई दी है. सीएम ने कहा कि पन्ना की रत्नगर्भा भूमि किसी पहचान की मोहताज नहीं है, लेकिन जीआई टैग ने पन्ना की पहचान पर वैश्विक मुहर लगा दी है. 

पन्ना डायमंड को जीआई टैग मिलने को लेकर प्रसन्नता जताते हुए सीएम मोहन ने कहा कि पन्ना ने खुद के साथ मध्य प्रदेश को भी गौरान्वित किया है. सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश को टाइगर और डायमंड स्टेट का दर्जा दिलाने का श्रेय भी पन्ना को ही जाता है.

ये भी पढ़ें-World Dry Toilet Day: यहां सार्वजनिक शौचालय को लोगों ने कहा हैप्पी बर्थडे, फूल-माला से सजाया गया था टॉयलेट

'अब पूरी दुनिया पन्ना के हीरों को पन्ना डायमंड के नाम से ही जानेगी'

रिपोर्ट के मुताबिक सीएम मोहन बुधवार को पन्ना जिले की पवई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शाहनगर में हितग्राही सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरा जिलेवासियों को जीआई टैग मिलने पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि जीआई टैग ने पन्ना की पहचान पर अब वैश्विक मुहर लगा दी है.

जीआई टैग मिलने से पन्ना के हीरे की ब्रांड वैल्यू में होगा बड़ा इजाफा

गौरतलब है जी.आई. टैग मिलने से पन्ना के हीरे की ब्रांड वैल्यू में बड़ा इजाफा होगा. विशेषज्ञों के मुताबिक जीआई टैग से यहां के स्थानीय खनन क्षेत्र में रोज़गार के नए अवसर खुलेंगे और हजारों परिवारों को लाभ मिलेगा. साथ ही हीरों की पारदर्शिता, गुणवत्ता और पहचान को विश्व स्तर पर एक नया दर्जा मिलेगा.

ये भी पढ़ें-दो दशकों तक जंगल में जिसने किया नरसंहार, ऐसे हुआ माओवादी हिंसा के अंतिम प्रतीक माड़वी हिड़मा का अंत

सीएम मोहन ने बताया कि पन्ना जिले के बडागांव में निर्माणाधीन 40 हेक्टेयर क्षेत्र में औद्योगिक पार्क का विकास लगभग पूर्ण है. मुख्यमंत्री वर्षों से बंद पड़ी एनएमडीसी परियोजना को हमने पुनः प्रारंभ कराया है, जिससे बडे़ स्तर पर हीरो का खनन एक बार फिर प्रारंभ हो चुका है.

ये भी पढ़ें-पहले दोस्त की बीवी से किया रेप, फिर मांग में जबरन भर दिया सिन्दूर. अब शादी से भी मुकर गया आरोपी!

सीएम बोले, पन्ना जिले को जल्द मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात 

सीएम ने कहा कि पन्ना डायमंड अब एक ब्रांड के रूप में उभर रहा है. इससे न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहचान बढेगी, बल्कि वैल्यू-चेन, माइनिंग, प्रोसेसिंग, एक्सपोर्ट और जेम-आधारित उद्योग, सबमें निवेश के नए अवसर सामने आएंगे. सीएम ने जिलेवासियों को बताया कि बहुत जल्द पन्ना को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलगी.

Advertisement

सीएम ने जिले में किया 14 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन

मुख्यमंत्री ने करीब 83 करोड़ रुपए की लागत वाले 14 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन किया. उन्होंने बताया कि पन्ना के विकास को नई उड़ान देने के लिए सरकार पन्ना में 15 करोड़ की लागत से डायमंड बिजनेस पार्क बना रही है, जो पन्ना की अर्थव्यवस्था में एक नया अध्याय लिखेगा. सीएम ने पन्ना और छतरपुर के बीच एक भव्य होटल का शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ें-World Dry Toilet Day: यहां सार्वजनिक शौचालय को लोगों ने कहा हैप्पी बर्थडे, फूल-माला से सजाया गया था टॉयलेट

हीरा उद्योग के जानकारों के अनुसार, जीआई टैग मिलने से पन्ना को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अलग पहचान मिलेगी. निर्यात के अवसर बढ़ेंगे और प्रदेश को राजस्व में बड़ी वृद्धि की उम्मीद है. यही कारण है कि पन्ना के लोगों में इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है.

7 जून 2023 से शुरू हुई थी पन्ना डायमंड के GI टैगिंग की प्रक्रिया

उल्लेखनीय है  7 जून 2023 से पन्ना डायमंड के जीआई टैग की प्रकिया चालू हुई थी और 15 नवंबर को पन्ना डायमंड को जीआई टैग देने की सूचना आई. जीआई टैगिंग से पन्ना जिले के डायमंड का व्यापार बढ़ेगा और देश विदेश से लोग आएंगे. इससे पन्ना को नई पहचान मिलेगी. जीआई टैगिंग पर सीएम ने लिखा, 'अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा 'पन्ना डायमंड'

Advertisement

ये भी पढ़ें-Panna Diamond GI Tag: देश-विदेश में चमकेगा 'पन्ना डायमंड', Panna Diamond को मिला GI टैग