पन्ना विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने अजयगढ़ क्षेत्र की कई पंचायतों में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इस दौरान खोरा और आसपास के गांवों में हजारों लोगों की मौजूदगी में विधायक का स्वागत किया गया. इस दौरान विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनता के विश्वास और समर्थन के कारण ही वे लगातार विकास कार्यों को गति दे पा रहे हैं. कई वर्षों से लंबित परियोजनाओं को अब वास्तविक रूप मिल रहा है. 60 साल में जो नहीं हुआ वह 7 साल में पूरा करने का प्रयास किया गया है.
पन्ना विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत भसुंडा में राज्य वित्त आयोग से स्वीकृत 10 लाख की लागत से तैयार मैनाही नाला पुलिया का लोकार्पण किया. इसके बाद ग्राम सिद्धपुर के छानिन में सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया गया. ग्राम पंचायत मड़रका में 20 लाख की राशि से बनाए गए सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर गांव के लोगों को नई सुविधा समर्पित की गई. इस दौरान विधायक ब्रजेंद्र ने कहा कि वे अपनी विधानसभा के हर हिस्से का संतुलित विकास कर रहे हैं. इन कार्यों का प्रत्यक्ष स्वरूप जनता देख रही है.
खोरा में 15 करोड़ का महाविद्यालय
खोरा और आसपास के इलाकों के छात्र लंबे समय से उच्च शिक्षा संस्थान की मांग कर रहे थे. इसी दिशा में लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से महाविद्यालय निर्माण का भूमिपूजन किया गया. विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि यह संस्थान शिक्षा विकास में मील का पत्थर साबित होगा, दूर-दराज के विद्यार्थियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि जब वे पवई के विधायक थे, तब भी खोरा से उनका जुड़ाव रहा और अब यह उनका अपना क्षेत्र है. जल्द ही खोरा में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण भी कराया जाएगा.
क्या MP सीएम मोहन यादव पुलिसकर्मी भी रह चुके हैं? पत्नी के साथ वायरल हो रही तस्वीरें
जनता के समर्थन पर जताया आभार
खोरा पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया. उन्होंने कहा कि जनता के द्वारा दिए गए विश्वास के कारण ही वे लगातार दूसरी बार विधायक बन पाए हैं. जो लोग पहले विकास कार्यों को लेकर संदेह जताते थे, आज उन्हीं के सामने काम जमीन पर दिखाई दे रहा है. इससे आलोचकों के मुंह खुद-ब-खुद बंद हो गए हैं.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामायण लोधी, रजऊ राजा, सुखदेव गुप्ता, दिनेश भुर्जी, उमेश निगम, मनोज सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. अधिकारियों में तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश सिंह, एसडीओ प्रशांत नायक, एपीओ अमित यादव, और शिक्षा विभाग के कई अधिकारी शामिल रहे. स्थानीय ग्रामीणों और विभिन्न पंचायतों के पदाधिकारियों की भारी संख्या में उपस्थिति रही.
पति गांव में था, रात में घर पहुंच गया दोस्त, फिर अचानक आई महिला की आवाज, यह देख परिजन रह गए दंग