विज्ञापन

मैहर मां शारदा धाम में 2 किलो चांदी का छत्र, मुकुट और सोने की नथ गायब, पुजारी बोले- जमा किया, कैसे सामने आएगा सच?

विश्वप्रसिद्ध मां शारदा देवी धाम से बहुमूल्य आभूषणों के गायब होने का मामला जोर पकड़ रहा है. चांदी का 2 किलो छत्र, चांदी का मुकुट और सोने की नथ मंदिर समिति के कोष से नदारद पाए जाने के बाद विवाद बढ़ गया है. पुजारी का दावा है कि सामान 28 अक्टूबर को रजिस्टर में दर्ज कर जमा कर दिया गया था, जबकि समिति रिकॉर्ड मिलान की बात कह रही है.

मैहर मां शारदा धाम में 2 किलो चांदी का छत्र, मुकुट और सोने की नथ गायब, पुजारी बोले- जमा किया, कैसे सामने आएगा सच?

Maihar Maa Sharda Temple: मध्य प्रदेश के मैहर में स्थित 52 शक्ति पीठों में शामिल और करोड़ों भक्तों की आस्था के केंद्र मां शारदा देवी धाम को प्रबंधन समिति की लापरवाही ने विवादों के घेरे में ला दिया है. मंदिर में चढ़ाए गए चांदी और सोने के बहुमूल्य आभूषणों के कोष से गायब होने की बात सामने आई, जिसके बाद पुजारी और समिति दोनों अपने-अपने दावों पर अडिग हैं. मामले ने तब और तूल पकड़ा जब समिति ने पुजारी सहित कई कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा, जबकि रिकॉर्ड के मिलान में देरी पर भी सवाल खड़े हुए हैं.

क्या MP सीएम मोहन यादव पुलिसकर्मी भी रह चुके हैं? पत्नी के साथ वायरल हो रही तस्वीरें

पूरा मामला क्या?

घटना 22 अक्टूबर 2025 की है जब जबलपुर निवासी भक्त संजय पटेल मां शारदा के दरबार में चांदी का 2 किलो छत्र, चांदी का मुकुट और सोने की नथ भेंट रूप में लेकर पहुंचे. नियम के अनुसार सभी वस्तुएं कोष में जमा की जानी थीं.
पुजारी का दावा है कि सभी वस्तुएं 28 अक्टूबर को रजिस्टर में दर्ज कर दी गईं और समिति के पास जमा भी कर दी गईं. लेकिन, जब समिति ने कोष का रिकार्ड खंगाला तो यह पूरी सामग्री कोष में दर्ज ही नहीं मिली. मामला गंभीर होने पर प्रशासक ने तत्काल नोटिस जारी कर जवाब मांगे.

पति गांव में था, रात में घर पहुंच गया दोस्त, फिर अचानक आई महिला की आवाज, यह देख परिजन रह गए दंग

पुजारी का दावा. रजिस्टर में एंट्री दर्ज है

मंदिर के प्रधान पुजारी पवन महाराज ने NDTV से कहा कि भेंट स्वरूप चढ़ाए गए सभी आभूषण 28 अक्टूबर को जमा किए जा चुके थे. उनके अनुसार रजिस्टर में इसकी स्पष्ट एंट्री है. वे कहते हैं कि जब सब कुछ दर्ज है, .ऐसे मेंत नोटिस जारी करना समझ से परे है. पुजारी का यह दावा सवाल खड़ा करता है कि अगर, रजिस्टर में जानकारी मौजूद है, तो समिति इसे 18 दिनों में क्यों नहीं देख सकी.

ग्वालियर फॉर्च्यूनर हादसा: मौत से पहले कार में मस्ती करते हुए जा रहे थे सभी 5 दोस्त, नाचने-गाने का Video आया सामने

रिकॉर्ड मिलान के बाद ही सच सामने आएगा

मंदिर परिसर की प्रशासक और एसडीएम मैहर दिव्या पटेल ने NDTV को बताया कि सभी कर्मचारियों के जवाब प्राप्त हो चुके हैं. अब रिकॉर्ड का परीक्षण किया जाएगा. इसके बाद ही सच सामने आएगा.  
 

एक क्लिक पर पढ़ें ये खबरें...

MP की मंत्री राधा बोलीं... जिन-जिन का भाव बढ़ा, उन्हें कचर देंगे, धमकी भरे अंदाज का वायरल वीडियो देखें

MP News: कौन हैं नेहा जैन, उनके पति अलकेश, जिन्हें भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

अकड़ तो दखिए... टांग पर टांग, सामने शराब का गिलास और जुबान पर धमकी! बुधनी के ऑफिस में रात में अय्याशी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close