पन्ना : BJP से पूर्व विधायक महेंद्र बागरी ने थामा कांग्रेस का दामन, सियासी माहौल गरमाया

मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी को चुनावी मौसम में दलबदल का सामना करना पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पूर्व विधायक महेंद्र बागरी ने थामा कांग्रेस का दामन

मध्यप्रदेश में चुनावी सीजन आने के साथ कई बड़े नेता भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो रहे है. सोमवार को पंन्ना में भी दलबदल देखने को मिला. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से गुनौर विधानसभा से विधायक रहे महेंद्र बागरी ने सोमवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है. पूर्व विधायक महेंद्र बागरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवजीत सिंह के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल पहुंचे और कमलनाथ ने उन्हें सदस्यता दिलाई. महेंद्र बागरी की सदस्यता से भाजपा की राह अब कठिन होती दिख रही है.

ये भी पढ़ें- BJP की जन-जन तक पहुंचने की कोशिश, राजनाथ सिंह नीमच में जन आशीर्वाद' यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

Advertisement

महेंद्र बागरी गुनौर से विधायक बने..उसके बाद उनका टिकट काटकर राजेश वर्मा को दिया गया और वह हार गए. हार के बाद भी फिर दोबारा राजेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया, जिससे नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी पहले जैसी नहीं रही. मेरे साथ सैकड़ों लोग कांग्रेस की सदस्यता लेने आ रहे थे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह टिकट लेने की शर्त को लेकर शामिल नही हुए.आम कार्यकर्ता की तरह कार्य करेंगे और कांग्रेस को जीत दिलाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनावों की तैयारी: निर्वाचन आयोग 4 सितंबर से भोपाल का करेगा दौरा

जानें कौन हैं महेंद्र बागरी

महेंद्र बागरी पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा सीट से आते हैं. 2013-2018 तक बीजेपी से विधायक रह चुके हैं. लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. जिस कारण बागरी लंबे समय से नाराज चल रहे थे. उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें भी चल रही थीं. आज वो कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

Topics mentioned in this article