Panna: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से की मुलाकात, इन मांगों से संबंधित सौंपा पत्र 

Panna News : मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन कडकरी से मुलाकात की. अपने संसदीय क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने की मांग का पत्र सौंपा. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

Vishnudutt Sharma met Union Minister Gadkari: खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं BJP के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnudatt Sharma) ने केंद्रीय मंत्री नितिन कडकरी (Nitin Gadkari) से बुधवार को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में सड़कों के विकास और विस्तार को लेकर केंद्रीय मंत्री को एक पत्र सौंपा. इसमें उन्होंने पन्ना नगर में भारी वाहनों के आवागमन और यातायात की सुविधा को देखते हुए नगर के चारों ओर छतरपुर मार्ग, अजयगढ़ मार्ग, सतना-रीवा मार्ग और कटनी-जबलपुर मार्ग को जोड़ते हुए छतरपुर मार्ग तक रिंग रोड का निर्माण किए जाने की मांग की. 

बाईपास मार्ग बनाने हेतु आग्रह किया 

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पवई विधानसभा में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र और दूरस्थ क्षेत्र बिसानी, श्यामगिरी, कल्दा, सलेहा वाया मैन्हा मार्ग का भी निर्माण कराने की मांग की. इसके अलावा गुनौर विधानसभा में अमानगंज, गुनौर, सुवंसा, गिरवारा, सिमरी मार्ग एवं देवेन्द्र नगर से सलेहा मार्ग का भी विस्तार करने की मांग भी उन्होंने की. इसके साथ ही बमीठा, सतना, ग्रीनफिल्ड फोरलेन प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग को देवेन्द्र नगर से बाईपास मार्ग बनाने का भी आग्रह किया.  

ये भी पढ़ें  Mohan Yadav Bihar Visist: सीएम मोहन आज जाएंगे बिहार, जानिए- लालू यादव के गढ़ में जाने के क्या है मायने ?

हादसे रोकने के लिए सड़क बनाना जरूरी 

बता दें कि सांसद वीडी शर्मा अपने संसदीय क्षेत्र में लगातार विकास कार्य करवाने की कोशिशें कर रहे हैं. पन्ना रेलवे लाइन, एग्रीकल्चर कॉलेज का लगातार मुआयना कर रहे हैं. यहां केन बेतवा लिंक का काम जोरों पर चल रहा है. पन्ना जिले में अक्सर हादसे होते रहते हैं. इसके अलावा मंडला घाटी में भी अक्सर एक्सीडेंट होते हैं. ऐसे में यहां सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें  Vidisha News: बहन के साथ दुष्कर्म करने वाले भाई को कोर्ट ने 20 साल के लिए भेजा जेल, ये है मामला