Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) के गांवों में तेंदुए की दहशत दिखाई दे रही है. यहां के सिंहपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले भटगवां गांव में तेंदुए की आहट से सभी खौफ में हैं. बीते दो दिनों से गांव के आसपास तेंदुआ देखा जा रहा है, मगर वन विभाग की टीम उसका रेस्क्यू नहीं कर पा रही है. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने नहर की ओर जाकर देखा तो वहां पर एक भैंस का मृत शव पड़ा था. माना जा रहा है कि इसी तेंदुए ने इस भैंस का शिकार किया है और वहीं पर अपना डेरा जमाए हुए है.
सिंहपुर रेंज के रेंजर नितेश गंगेले ने बताया कि एक दिन पहले तेंदुए देखे जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर पद चिन्ह देखे थे. हालांकि वह वहां से निकल चुका है ऐसे में कहीं कोई खतरा नहीं है.
ग्रामीणों ने तेंदुए को कैमरे में किया कैद
भटगवां निवासी वीरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ने बताया कि बुधवार की सुबह नहर के पास एक अहारी के पीछे तेंदुआ बैठा था. दूर से देखने पर ज्यादा कुछ समझ में नहीं आया इसके बाद कुछ लोग कार से उस घर तक पहुंचे. इसके बाद तेंदुए को कमरे में कैद किया गया. तेंदुए की मौजूदगी के संबंध में सिंहपुर थाना प्रभारी और रेंजर को अवगत कराया गया. जिसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर मुआयना किया लेकिन तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका.
ग्रामीणों का दावा तेंदुआ है नहर के आसपास
वन विभाग भले ही दावा करे कि तेंदुआ भटगवां से निकल गया है, मगर ग्रामीणों ने दावा किया है कि तेंदुआ नहर के आसपास ही मौजूद है. वह जानवरों का शिकार कर रहा है. एक भैंस का शव देखने के बाद ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की है कि ये कहीं ये तेंदुआ किसी इंसान को अपना शिकार ना बना ले. जिस जगह पर तेंदुए को देखा गया वह रैगांव- सतना मार्ग से लगा हुआ है. इसके अलावा भटगवां गांव की बस्ती से बेहद नजदीक है. ग्रामीण तेंदुए के कारण अपने खेतों की ओर नहीं जा पा रहे हैं. यह समय खरीफ फसल की तैयारी का है.
ये भी पढ़ें MBA Paper Leake Case : भाजपा नेता अक्षय कांति बम का कॉलेज निकला दोषी, इतने लाख रुपये का लगा जुर्माना
ये भी पढ़ें MP News: तीन बार हुआ बाघ से सामना फिर भी वन विभाग की स्पेशल टीम की पकड़ से बाहर...