Pahalgam: मां हिन्दुस्तानी- पिता पाकिस्तानी, मध्य प्रदेश में रह रहे हैं ऐसे 9 बच्चे, असमंजस में अधिकारी

Third Culture Kid : पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने कुल 26 निर्दोष पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पाकिस्तान की इस कायरना हरकत के लिए केंद्र सरकार ने कई कड़े कदम उठाए. इनमें भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश प्रमख है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Government of India directions officials in dilemma
भोपाल:

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानियों के 'देश छोड़ने' के सख्त आदेश ने पाकिस्तानी पिताओं और भारतीय माताओं से पैदा हुए उन बच्चों को लेकर अधिकारी दुविधा में है. ऐसे 9 बच्चे अकेले मध्य प्रदेश हैं, जिनको लेकर प्रशासन असमंजस में हैं कि क्या करें.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने कुल 26 निर्दोष पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पाकिस्तान की इस कायरना हरकत के लिए केंद्र सरकार ने कई कड़े कदम उठाए. इनमें भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश प्रमख है.

इंदौर में 4, जबलपुर में 3 और राजधानी भोपाल में 2 बच्चेअपनी मां के साथ रह रहे हैं

नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, 'हमने भारतीय माताओं और पाकिस्तानी पिताओं से पैदा हुए नौ बच्चों के बारे में केंद्र से सलाह मांगी है. इनमें से चार बच्चे इंदौर में, तीन जबलपुर में और दो भोपाल में अपनी मां के साथ हैं. हमने उस व्यक्ति के लिए भी सलाह मांगी है, जिसने 25 अप्रैल को एलटीवी के लिए आवेदन किया है.

25 अप्रैल को दीर्घकालिक वीजा के लिए आवेदन करने वाले को लेकर भी है दुविधा 

मध्य प्रदेश में रहे कुल 9 भारतीय मां और पाकिस्तानी पिता के बच्चों को लेकर असमंजस में नजर आए एक अधिकारी ने बताया कि वे एक पाकिस्तानी व्यक्ति के मामले में भी समाधान तलाश रहे हैं, जिसने केंद्र सरकार के आदेश से ठीक पहले भोपाल में 25 अप्रैल को दीर्घकालिक वीजा (एलटीवी) के लिए आवेदन किया था.

भारतीय मां और पाक पिता पैदा हुए 9 बच्चों के अलावा मध्य प्रदेश में कुल 14 लोगों को प्रदेश ही नहीं देश छोड़कर जाना था. इनमें से तीन भारत छोड़कर पाकिस्तान पहुंच चुके हैं. एक व्यक्ति किसी मुद्दे के कारण दिल्ली में है, जिसका मामला विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय देख रहा है.

Gwalior NH 44: ग्वालियर NH-44 के किनारे बनेगी 40 किमी लंबी सर्विस लेन, 400 करोड़ होंगे खर्च, 11 अंडर पास भी हैं प्रस्तावित 

मध्य प्रदेश में अभी विभिन्न प्रकार के वीजा पर रह रहे हैं कुल 228 पाकिस्तानी नागरिक

एक अधिकारी की मानें तो अभी भी मध्य प्रदेश में विभिन्न प्रकार के वीजा पर कुल 228 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं. निर्धारित समय सीमा के भीतर भारत छोड़ने में विफल रहने वाले पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार करके मुकदमा चलाया जाएगा और दोषियों को तीन साल तक की जेल या अधिकतम तीन लाख रुपये का जुर्माना या दोनों हो सकता है.

Advertisement

25 अप्रैल को सरकार ने पाक नागरिकों को दिए गए 14 श्रेणियों के वीजा रद्द कर दिए थे

उल्लेखनीय है जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को 'भारत छोड़ने' का निर्देश दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए 14 श्रेणियों के वीजा 25 अप्रैल को रद्द कर दिए थे.

ये भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड के होने वाले हसबैंड के पास लवर ने भेज दी रोमांटिक तस्वीर, फिर जो हुआ... सुनकर उड़ जाएंगे होश

Advertisement