Padma Awards 2026: भारत सरकार गणतंत्र दिवस से पहले हर साल पद्म पुरस्कारों की घोषणा करती है. शिक्षा, साहित्य, कला, खेल, समाज सेवा, चिकित्सा, विज्ञान, सिविल सेवा और उद्योग जैसे अनेक क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाले लोगों को इस सम्मान से नवाजा जाता है्. सरकार ऐसे लोगों को चुनकर यह सम्मान देती है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर काम कर समाज और देश को एक अलग व सही दिशा देने में योगदान दिया हो.
Padma Awards Kya Hota Hai: सरकार पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में देती है, इनमें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री शामिल हैं. हर पुरस्कार का अपना अलग महत्व और मानक होता है. ये सम्मान संबंधित व्यक्ति के कार्य और उसके सामाजिक प्रभाव के आधार पर दिए जाते हैं. अक्सर हम इसे लेकर असमंजस में रहते हैं कि कौन सा सम्मान किसे मिलते हैं. आइए, जानते हैं.
Padma Vibhushan: पद्म विभूषण क्या है?
भारत रत्न के बाद देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण है. यह सम्मान उन लोगों को मिलता है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देते हुए कोई असाधारण काम किया हो जो देश ही नही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रेरणादायक हो.
Padma Bhushan: पद्म भूषण क्या है?
यह देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है, इसे उच्च कोटि की विशिष्ट सेवाओं (High-quality specialized services) के लिए दिया जाता है. यह सम्मान अधिकतर उन लोगों को मिलता है जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में जीवनभर प्रभावशाली काम किए हो.
Padma Shri: पद्म श्री क्या है?
पद्म श्री देश का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है. यह समाज के लिए असाधारण और सराहनीय काम करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है.