आगर-मालवा की शादी में हड़कंप, खाना खाकर 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब; अस्पताल में भर्ती

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा विकासखंड के धरोला गांव में एक शादी समारोह में विषाक्त भोजन करने से करीब 180 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इनमें से 47 लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में शनिवार देर शाम एक शादी कार्यक्रम के दौरान अचानक दर्जनों लोगों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, शादी समारोह में विषाक्त भोजन करने के कारण कई लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. इन्हें तुरंत अस्पताल की ओर रवाना किया गया. मामला जिले के नलखेड़ा विकासखंड के धरोला गांव का है.

सूचना मिलते ही प्रशासन तुरंत कॉम्बैट टीम के साथ धरोला गांव पहुंच गया. टीम ने मौके पर जाकर प्रभावित लोगों का उपचार शुरू किया. जानकारी के अनुसार, धरोला में कुल 47 मरीजों का प्राथमिक उपचार किया, जबकि 20 मरीजों की हालत गंभीर होने के चलते नलखेड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.

सभी की हालत सामान्य

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सभी मरीजों की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है. इधर घटना की जानकारी लगते ही नलखेड़ा पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, और राजस्व विभाग का अमला भी मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल मामले की जांच जारी है कि आखिर विषाक्तता की वजह क्या रही.

ये भी पढ़ें- बसंत पंचमी–जुमे के संयोग से बढ़ी चिंता, भोजशाला-कमाल मौला मस्जिद विवाद पर बोले विजयवर्गीय -ऐसे निकलेगा समाधान

Topics mentioned in this article