भीड़ देख रही थी तमाशा, सड़क पर तड़प रहे रामगोपाल के लिए देवदूत बनकर आए तहसीलदार, फिर बची जान

Niwari Road Accident: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्‍टर ने बताया कि रामगोपाल के सिर में गहरी चोट लगी है. समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई. अब वह खतरे से बाहर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Niwari News in Hindi: निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील में हुए एक हादसे के बाद तहसीलदार सुनील बाल्मीकि द्वारा उठाए गए मानवीय कदम ने प्रशासनिक संवेदनशीलता की एक नई मिसाल पेश की है. उन्‍होंने सड़क पर तड़पत रहे घायल व्यक्ति को बिना समय गंवाए अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई.

दरअसल, ओरछा निवासी रामगोपाल रजक रोजमर्रा का काम कर अपने घर की ओर जा रहे थे. इस दौरान नगर परिषद बाईपास के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई गई. हादसे में रामगोपाल गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए और दर्द से तड़पने लगे. इसी रास्ते से ओरछा तहसीलदार सुनील बाल्मीकि गुजर रहे थे. उन्होंने सड़क किनारे भीड़ देखी तो तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और मौके पर पहुंचे. घायल अवस्था में पड़े रामगोपाल को देखकर उन्होंने बिना किसी औपचारिकता के उन्हें उठाया और अपने सरकारी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा लेकर पहुंचे. जहां, डॉक्टरों ने घायल का उपचार शुरू किया.

ये भी पढ़ें:  Cough Syrup Deaths Case: जहरीला सिरप बनाने वाली कंपनी का लाइसेंस रद्द, MP में हुई थीं 23 मौतें

सिर में लगी गहरी चोट

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्‍टर ने बताया कि रामगोपाल के सिर में गहरी चोट लगी है. समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई. अब वह खतरे से बाहर है. स्थानीय लोगों ने तहसीलदार की इस तत्परता और मानवीयता की सराहना करते हुए कहा कि अगर, घायल को समय पर मदद नहीं मिलती को कुछ भी हो सकता था.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  रात में गर्भपात, खाट पर महिला, जान बचाने के लिए अस्‍पताल पहुंचना 'जंग' से कम नहीं, बस्तर के हेल्थ सिस्टम का सच

ये भी पढ़ें:  दिवाली से पहले पं. धीरेंद्र शास्त्री का 'बयान बम', कहा-पटाखों पर ज्ञान न दें, हम बकरीद पर नहीं देते, हम तो...

Advertisement

ये भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर पकड़ी मछली, नजारा देखकर लोग हुए हैरान, फ‍िर समझ आया मामला

Topics mentioned in this article