
Indian Army Press Conference: पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा बुधवार की सुबह किए गए एय़र स्ट्राइक पर एक प्रेस कांफ्रेंस में सेना ने एयर स्ट्राइक की टाइमिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया. कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत बुधवार सुबह 1 बजे से 1:30 के बीच एयर स्ट्राइक किया गया और सबसे पहले लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंप का निशाना बनाया गया.
Operation Sindoor: सेना के एयर स्ट्राइक में तबाह हुए पाकिस्तान स्थित आंतकी संगठन जैश और लश्कर के हेडक्वार्टर
बुधवार सुबह 1 बजे से 1: 30 बजे पीओजेके में 9 आतंकी कैंप पर हमला किया गया
नेशनल मीडिया सेंटर में आय़ोजित प्रेस कांफ्रेस में विदेश सचिव विक्रांत मिस्त्री ने बताया कि बुधवार सुबह 1 बजे से 1: 30 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में स्थित कुल 9 आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया और जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयाब और हिजबुल मुजाहिदीन समेत कुल आंतकी संगठनों के कैंप को तबाह कर दिया.
लश्कर, सैयद्दना बिलाल कैंप और जैश-ए-मोहम्मद ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाया गया
सेना के मुताबिक एयर स्ट्राइक में सबसे पहले सवाई नाला कैंप मुजफ्फराबाद में स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाया गया. इसके बाद सैयद्दना बिलाल कैंप और जैश-ए-मोहम्मद का ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाया गया, जहां साल 2024 में आतंकियों को ट्रेंड किया गया था.
Operation Sindoor: धर्म पूछकर आतंकियों ने पहलगाम में जिसे मारी थी गोली, एयर स्ट्राइक के बाद पत्नी बोली, 'ले लिया बदला'
सेना को खुफिया सूचना थी कि आंतकी कैंपों में भारत विरोधी गतिविधि चल रही थी
सेना ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि सभी 9 आंतकी कैंपों में भारत विरोधी गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना द्वारा यह कार्रवाई की गई .नष्ट किए गए आंतकी कैंपों में शामिल बरनाला कैंप, सर्जल कैंप, सियालकोट और सांबा-कठुआ मेंआतंकियों को ट्रेनिंग दिया जाता था.
पूरा ध्यान रखा गया कि हमले में आम नागरिक और सेना के जवान निशाना न बने
सेना ने बताया कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में किए गए एयर स्ट्राइक में आंतकियों संगठनों के 9 कैंपों को निशाना बनाया. सेना ने स्पष्ट किया कि आंतकी कैंपों के लक्ष्यों का चयन विश्ववसनीय खुफिया सूचना के आधार पर किया गया और इसका पूरा ध्यान रखा गया कि किसी आम नागरिक और सेना को निशाना न बनाया जाए.
ये भी पढ़ें-Indian Army Air Strike: एयर स्ट्राइक पर आया पाकिस्तान PM का पहला बयान, बोले-भारतीय सेना ने...