विज्ञापन
This Article is From May 30, 2025

One Day MLA: जनसमस्याओं से विकास कार्य तक, जानिए एक दिन के लिए MLA बने 12वीं टॉपर ने क्या-क्या किया?

Ujjain One Day MLA: उज्जैन में 12वीं में टॉप करने वाले साहित्य सेन को स्थानीय विधायक ने एक दिन का विधायक बनाया. इस दौरान उसने लोगों की परेशानी सुनी और विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया. आइए आपको इस खास और अनोखे पहल के बारे में विस्तार से बताते हैं.

उज्जैन में 12वीं टॉपर बना एक दिन का विधायक

Ujjain News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन में शिक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए अनोखी पहल की गई है. यहां नागदा में 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले एक छात्र को क्षेत्रीय विधायक ने एक दिन का विधायक बनाया. छात्र ने इस मौके पर निर्माण कार्यों का भूमि पूजन भी किया और लोगों की समस्याएं भी सूनी. शहर से 60 किमी दूर स्थित नागदा निवासी साहित्य सेन (Sahitya Sen) 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स संकाय में 96 प्रतिशत अंक लाकर नागदा तहसील के टॉपर बने. इस पर स्थानीय भाजपा विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने के लिए अनोखी पहल की. उन्होंने शुक्रवार को साहित्य को औपचारिक रूप से एक दिन के लिए विधायक बनाया. इसके लिए साहित्य को बाकायदा विधायक कार्यालय में प्रोटोकॉल के साथ लाकर  विधायक की कुर्सी पर बैठाया गया.

एक दिन का विधायक बने साहित्य सेन

एक दिन का विधायक बने साहित्य सेन

इससे पहले, करीब 12 वर्ष पूर्व, तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष ने 12वीं में टॉप करने वाली छात्रा को एक दिन का नगरपालिका अध्यक्ष बनाया था.

छात्रा की समस्या के लिए बीआरसी को निर्देश

विधायक का दायित्व मिलने पर साहित्य ने अपने कार्यालय में आम जनता से मुलाकात की. इस दौरान एक छात्रा अपनी मां के साथ पहुंची, जिसने शिक्षा का अधिकार (RTE) योजना के अंतर्गत एक निजी विद्यालय में प्रवेश तो पा लिया था, लेकिन आधार नंबर की त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि के कारण योजना का लाभ नहीं मिल रहा था. साहित्य ने तुरंत बीआरसी और स्कूल संचालक को बुलाया और समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.

जनसुनवाई कर एक्शन लिया एक दिन के विधायक साहित्य सेन ने

जनसुनवाई कर एक्शन लिया एक दिन के विधायक साहित्य सेन ने

जनसंपर्क के साथ भूमि पूजन किया

साहित्य ने विधायक की भूमिका निभाते हुए बेरछा गांव का दौरा कर जनसंपर्क किया और लोगों का आशीर्वाद लिया. उन्होंने यहां एक करोड़ से अधिक की लागत वाली विकास योजनाओं का भूमि पूजन भी किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार दो आवासों और बेरछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने नए कमरों का लोकार्पण भी किया. ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और पुष्पमालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया.

एक दिन के विधायक साहित्य सेन ने किया भूमि पूजन

एक दिन के विधायक साहित्य सेन ने किया भूमि पूजन

ये भी पढ़ें :- 'पूरे भारत में केवल 18 जिलों तक सिमटा नक्सलवाद', बिहार की धरती से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना उद्देश्य

इस पूरे कार्यक्रम के पीछे की सोच को स्पष्ट करते हुए विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान ने कहा, 'हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है. 12वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्र साहित्य सेन को एक दिन का विधायक बनाकर हमने यह संदेश देने का प्रयास किया है कि मेहनत और लगन से कोई भी ऊंचाई प्राप्त की जा सकती है.'

ये भी पढ़ें :- पीएम मोदी की यात्रा के दौरान ऐसा रहेगा भोपाल का ट्रैफिक, सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close