विधानसभा सत्र के आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा, उमंग सिंघार ने उठाए कई गंभीर मुद्दे

Umang Singhar's Speech in Assembly: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा में बीजेपी सरकार की योजनाओं के भविष्य को लेकर सवाल उठाया. सिंघार ने प्रदेश के ऊपर बढ़ते कर्ज का मुद्दा उठाते हुए कई योजनाओं के भविष्य में बंद होने की आशंका जताई. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी में हुए खींचतान को लेकर भी चुटकी ली.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
फाइल फोटो

Leader of Opposition Umang Singhar's Speech in Madhya Pradesh Assembly: मध्य प्रदेश विधानसभा (MP Assembly) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के आखिरी दिन सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने सदन को संबोधित किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी सरकार की योजनाओं के भविष्य को लेकर सवाल किया. सिंघार ने प्रदेश के ऊपर बढ़ते कर्ज का मुद्दा उठाते हुए लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) समेत कई योजनाओं के भविष्य में बंद होने की आशंका जताई. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी में हुए खींचतान को लेकर भी चुटकी ली.

सिंघार ने मुख्यमंत्री पद को लेकर ली चुटकी

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री पद को लेकर हुई खींचतान पर सदन में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा से लेकर भोपाल तक दौड़ते रहे और कई लोग दिल्ली से भी भेजे गए, लेकिन प्रदेश में नए मुख्यमंत्री बन गए. इसके साथ ही उन्होंने सड़कों के विकास को लेकर कहा कि प्रदेश में सड़क बनने के बाद राज्य परिवहन की बस बंद हो गई. जब गरीब आदिवासी को गांव से अस्पताल जाने की जरूरत पड़ती है तो बसें नहीं होती. ये एक मानवीय पहलू है.

Advertisement

सरकार उधार का सिंदूर लेकर भर रही है मांघ

उमंग सिंघार ने सरकार की योजनाओं को लेकर बड़ा सवाल किया. उन्होंने लाडली बहना योजना को लेकर कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि बीजेपी सरकार लाडली बहनों को 3 हजार रुपये नहीं दे पाएगी. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को छात्रवृत्ति और 400 रुपये में सिलेंडर का मुद्दा भी उठाया. मध्य प्रदेश पर बढ़ते कर्ज को लेकर उमंग सिंघार ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार उधार का सिंदूर लेकर मांघ भर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति को लेकर एक श्वेत पत्र आना चाहिए.

Advertisement

प्रदेश में एक लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड बेरोजगार

इसके साथ ही सिंघार ने प्रदेश में एक लाख 12 हजार रजिस्टर्ड शिक्षित बेरोजगारों पर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप दावा करते है कि हर गांव में 24 घंटे बिजली दी है. अगर ये सही है तो मैं अभी नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दूंगा. मुझे पद की लालसा नहीं है, मैं पद के भरोसे नहीं रहता. सिंघार ने कहा कि चुनाव आते ही राज्य में बिजली के बिल माफ हो जाते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें - विधानसभा सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस पर बरसे CM यादव, कहा-कांग्रेस ने अगली पीढ़ी की उपेक्षा की

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में जातीय समीकरण बैठाने की कोशिश, पहली बार विधायक बने किरण देव को BJP ने बनाया प्रदेश अध्यक्ष