पेशी के लिए भोपाल जा रहे थे राजस्व के ये अधिकारी, बुरी तरह पलटा वाहन, लहूलुहान होकर पहुंचे अस्पताल

Road Accident In National Highway :  NH 46 में सड़क हादसा हुआ है. इस बीच राजस्व के अधिकारी समेत तीन लोग घायल हुए हैं. गाड़ी के चारो चक्का ऊपर हो गए. घायलों का इलाज जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Road Accident In National Highway 46 :  मध्य प्रदेश के शिवपुरी नेशनल हाईवे 46 पर बदरवास थाना अंतर्गत अटलपुर गांव के पास एक सड़क हादसा हुआ है. बताया गया कि आवारा कुत्ते के अचानक सड़क पर सामने आ जाने के चलते श्योपुर से भोपाल जा रहे हैं नायब तहसीलदार की गाड़ी सड़क पर गुलाट खाते हुए पलट गई. 

लग्जरी वोल्वो बस पलट गई

गाड़ी में सवारा ड्राइवर समेत श्योपुर नायब तहसीलदार और उनके सहयोगी पटवारी घायल हुए जिन्हें पहले तो उपचार के लिए जिले के कोलारस स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें शिवपुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. घायलों का इलाज जारी है. घटना बुधवार सुबह की बताई गई है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. शिवपुरी में आवारा मवेशी आवारा कुत्ते दुर्घटनाओं को जन्म दे रहे हैं. नेशनल हाईवे 46 से लगातार दूसरे दिन इस तरह का मामला सामने आया है. इससे पहले एक लग्जरी वॉल्वो बस आवारा मवेशी को बचाने की फेर में पलट गई थी.

Advertisement

श्योपुर से भोपाल के लिए रवाना हुए थे

दूसरी घटना आज श्योपुर जिले के नायब तहसीलदार के साथ हुई. वह भोपाल किसी पेशी पर उपस्थित होने श्योपुर से भोपाल के लिए रवाना हुए थे कि शिवपुरी नेशनल हाईवे 46 पर अटलपुर गांव के पास एक कुत्ते को सड़क पर अचानक देखकर उसे बचाने के चक्कर में दुर्घटना का शिकार हुए.

Advertisement

घटना में बताया गया कि ड्राइवर के हाथ और पैर में चोटें आई है, जबकि पटवारी के पीठ और दोनों हाथों में चोट है. इसके साथ ही नायब तहसीलदार के सिर में गंभीर चोट बताई जाती है. उनके हाथ और पैर में भी चोट लगी है. चिकित्सकों का कहना है कि खतरे की कोई बात नहीं. लेकिन कुछ दिन आराम जरूर करना पड़ेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दुबई में नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों को लगाता था चूना, पुलिस ने कोच्चि एयरपोर्ट से शातिर ठग को ऐसे दबोचा

ये भी पढ़ें- Jhinga Farming: झींगा मछली से शिवपुरी के किसानों की बल्ले-बल्ले, 100 टन उत्पादन का लक्ष्य, ग्राउंड रिपोर्ट