NSUI Protest Video MP: NSUI और पुलिस में झड़प का वीडियो सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री का पुतला जलाने के प्रयास को पुलिस ने वाटर कैनन से रोक दिया. जिसके बाद पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में झड़प देखने को मिली. दरअसल, इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के मामले ने सागर में सियासी तापमान बढ़ा दिया. इसी मुद्दे को लेकर NSUI ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान हालात उस वक्त बिगड़ गए, जब कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला दहन करने की कोशिश की.
इंदौर जल संकट को लेकर सागर में प्रदर्शन
इंदौर में दूषित पानी की आपूर्ति से हुई मौतों के विरोध में सागर शहर में NSUI ने प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन कालीचरण चौराहे पर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में NSUI के कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी का गुस्सा सरकार की कथित लापरवाही को लेकर था.
जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में उतरे NSUI कार्यकर्ता
इस प्रदर्शन का नेतृत्व NSUI जिला अध्यक्ष अक्षत कोठारी ने किया. उनके साथ बड़ी संख्या में छात्र और युवा कार्यकर्ता शामिल थे. सभी ने एक सुर में भाजपा सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की.
सरकार पर लापरवाही का आरोप
NSUI कार्यकर्ताओं का आरोप था कि इंदौर में दूषित पानी की सप्लाई सरकार की लापरवाही का नतीजा है. उनका कहना है कि इस वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, लेकिन अब तक न तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई हुई और न ही सरकार ने कोई ठोस कदम उठाया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पहुंचे नक्सली हिड़मा समर्थक, 150 जवानों के हत्यारे के समर्थन में इंडिया गेट पर किसने लगाए नारे?
मुख्यमंत्री का पुतला जलाने का प्रयास
प्रदर्शन के दौरान गुस्साए कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला जलाने की कोशिश की. जैसे ही पुतला दहन का प्रयास शुरू हुआ, मौके पर तैनात पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर पुतला छीन लिया और स्थिति को संभालने की कोशिश की.
पुलिस ने वाटर कैनन से किया काबू
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. पानी की तेज बौछारों से मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. इसके बावजूद NSUI कार्यकर्ताओं ने कुछ समय तक विरोध प्रदर्शन जारी रखा.
ये भी पढ़ें- हथियार लेकर सागर कोर्ट पहुंचे बिच्छू गैंग के दो बदमाश, पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस
पुलिस ने कहा- हालात नियंत्रण में
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए गए. उनके मुताबिक हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में हैं. वहीं, प्रदर्शन से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.