विज्ञापन
Story ProgressBack

स्मृति ईरानी बोलीं- ''नीतीश कुमार का बयान I.N.D.I.A गठबंधन की संस्कृति को दर्शाता है''

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नर्मदापुरम जिले में एक रैली के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता ईरानी (Smriti Irani) ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ नीतीश कुमार का बयान, कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन (‘इंडिया' गठबंधन) की संस्कृति को दर्शाता है.''

Read Time: 3 min
स्मृति ईरानी बोलीं- ''नीतीश कुमार का बयान I.N.D.I.A गठबंधन की संस्कृति को दर्शाता है''
नर्मदापुरम:

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने महिलाओं के बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के विवादास्पद बयान पर ‘‘चुप्पी'' के लिए गुरुवार को कांग्रेस (Congress) नेताओं सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पर निशाना साधा.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नर्मदापुरम जिले में एक रैली के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता ईरानी (Smriti Irani) ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ नीतीश कुमार का बयान, कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन (‘इंडिया' गठबंधन) की संस्कृति को दर्शाता है.''

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव बोले- ''सामाजिक न्याय तभी मिलेगा जब जाति जनगणना होगी''

उन्होंने कहा, ‘‘और गांधी परिवार की चुप्पी इस बात का संकेत है कि वे कुमार के इस ‘संस्कार' का समर्थन करते हैं.'' ईरानी ने कहा कि यहां तक कि बिहार विधानमंडल के अंदर कुमार के सहयोगी भी उनके बयान पर हंस रहे थे. उन्होंने कहा कि जब गठबंधन के एक सहयोगी द्वारा महिलाओं के सम्मान को चुनौती दी गई, तो कांग्रेस ने चुप्पी साध ली.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन मध्य प्रदेश की जनता इस गठबंधन को चुनाव में करारा जवाब देगी... इससे यह भी पता चलता है कि सत्ता की खातिर कांग्रेस महिलाओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी को भी स्वीकार करने के लिए तैयार है.''

बिहार के मुख्यमंत्री ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए इस बात को विस्तार से बताया था कि एक शिक्षित महिला यौन संबंध के दौरान अपने पति को कैसे रोक सकती है. नीतीश कुमार ने अपनी टिप्पणी के लिए बुधवार को बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों के साथ-साथ बाहर भी माफी मांग ली थी.

ये भी पढ़ें- Mahadev Betting App: CM बघेल के राजनीतिक सलाहकार करेंगे BJP प्रवक्ताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close