Cyber Crime: कोर्ट ने साइबर ठगी के आरोपी को किया बरी, नाइजीरियाई नागरिक पर लगा था 31 लाख से ज्यादा रुपए ठगने का आरोप

पुलिस के साइबर दस्ते के एक अधिकारी ने बताया कि चिमेजी को इंदौर की 62 वर्षीय महिला से 31.64 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में अप्रैल 2021 में गिरफ्तार किया गया था और बाद में न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
2021 में किया गया था गिरफ्तार

Cyber Crime: इंदौर (Indore) की 62 साल महिला से 31.64 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में अदालत से बरी होने के सात महीने बाद नाइजीरिया के एक नागरिक को 28 फरवरी को उसके मुल्क भेजा जाएगा. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

नहीं था भारत में रहने का कोई दस्तावेज

अधिकारी ने बताया कि जुलाई 2023 में दोषमुक्ति के कारण जेल से रिहाई के बावजूद नाइजीरियाई नागरिक ओबिन्ना विज्डम चिमेजी (30) को स्थानीय पुलिस ने अपनी निगरानी में रखा क्योंकि उनके पासपोर्ट और भारतीय वीजा, दोनों की मियाद काफी पहले खत्म हो चुकी थी यानी उनके पास भारत में रहने की अनुमति का कोई भी वैध दस्तावेज नहीं था.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने संवाददाताओं को बताया कि भारतीय एजेंसियों द्वारा नाइजीरियाई दूतावास से तालमेल के बाद जरूरी दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की गई है और चिमेजी को 28 फरवरी को उसके देश भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि साइबर ठगी के मामले में अदालत में जुर्म साबित न होने के कारण जेल से रिहाई के बाद चिमेजी को निगरानी की दृष्टि से एमजी रोड थाने में रखा गया था.

Advertisement

2021 में किया गया था गिरफ्तार

पुलिस के साइबर दस्ते के एक अधिकारी ने बताया कि चिमेजी को इंदौर की 62 वर्षीय महिला से 31.64 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में अप्रैल 2021 में गिरफ्तार किया गया था और बाद में न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि अभियोजन पक्ष का आरोप था कि चिमेजी ने इंदौर की महिला से फर्जी पहचान वाले सोशल मीडिया खाते के जरिये संपर्क किया था और इसके कुछ वक्त बाद उसे ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाते हुए उससे अलग-अलग किश्तों में कुल 31.64 लाख रुपये बैंक खातों में जमा करा लिए गए थे.

ये भी पढ़ें एडवोकेट बीसी जैन बिना फीस के लड़ चुके हैं गायों से जुड़े 2700 से ज्यादा मुकदमें, उनके प्रयासों से ही बना गौवंश अधिनियम

कानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर करता था ठगी

अधिकारी ने बताया कि अभियोजन का आरोप था कि चिमेजी उस ठग गिरोह का सदस्य है जो खासकर महिलाओं को कानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर ऑनलाइन झांसा देता है कि उनके नाम भेजी गई विदेशी मुद्रा और उपहारों पर सीमा शुल्क बकाया है और इसकी अदायगी न होने पर उन्हें मोटा जुर्माना चुकाना होगा. बहरहाल, अभियोजन पक्ष चिमेजी के खिलाफ लगाए गए आरोप एक स्थानीय अदालत में साबित नहीं कर सका और अदालत ने उन्हें 10 जुलाई 2023 को बरी कर दिया था.

ये भी पढ़ें WPL की हुई शानदार ओपनिंग सेरेमनी, शाहरुख सहित कई बॉलीवुड स्टारों ने अपनी परफार्मेंस से जीता दिल

Topics mentioned in this article