Happy New Year 2026: नए साल के ठीक पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा है कि बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत है, अभिनंदन है. बीते तीन-चार दिनों के अंदर ही 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि उज्जैन आने वाले सभी श्रद्धालु सिर्फ हमारे मेहमान नहीं, स्वयं बाबा महाकाल द्वारा आमंत्रित अतिथि हैं. महाकाल ने उन्हें दर्शन देने के लिए बुलाया है. इसलिए सभी श्रद्धालुओं के सत्कार से जुड़ी हर व्यवस्था में संवेदना और आत्मीयता भी होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा से ही उज्जैन नगरी सिर्फ भारत नहीं, सम्पूर्ण विश्व की आध्यात्मिक चेतना का केंद्रक बनी हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन के नागरिकों का सहयोग ही बाबा महाकाल की सच्ची सेवा है.
2028 का सिंहस्थ भव्य और दिव्य हाेगा : CM मोहन यादव
हाल ही में सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में लगभग 129 करोड़ रुपए की लागत के 12 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री ने उज्जैन में युवाओं को केंद्र में रखकर तैयार की गई तीन महत्वपूर्ण पहलों का एक साथ लोकार्पण (शुभारंभ) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन और समाज मिलकर सिंहस्थ-2028 को सबसे भव्य, दिव्य और अनुशासित के साथ-साथ एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक आयोजन बनाएंगे.
इन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण व भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन के नानाखेड़ा स्टेडियम में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने यहां मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट स्वाध्याय (Coding for All) का शुभारंभ किया. इस प्रोजेक्ट के जरिए विद्यार्थियों को कम उम्र से ही कोडिंग और डिजिटल सोच से जोडा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने UtkarshUjjain.com वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया. यह पोर्टल युवाओं के लिए सीखने, मार्गदर्शन और अवसरों का एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म बनेगा. साथ ही कौशल सेतु इंडस्ट्री-लीड स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का भी आगाज किया. कौशल सेतु शिक्षा और उद्योग के बीच की दूरी को पाटते हुए युवाओं को वास्तविक इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुरूप तैयार करेगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह तीनों पहलें उज्जैन के युवाओं को केवल डिग्री तक ही सीमित नहीं रखेंगी, बल्कि उन्हें जॉब-रेडी, स्टार्टअप-रेडी और फ्यूचर-रेडी बनाने का आधार तैयार करेंगी.
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि उज्जैन के इस पुराने हॉकी स्टेडियम में आधुनिक एस्ट्रोटर्फ लगाया जाएगा, ताकि यहां इंटरनेशनल हॉकी मैच हो सकें. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम मध्यप्रदेश के युवाओं को नौकरी लेने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनाने का प्रयास कर रहे हैं. आज की गई पहलें कल इसी दिशा में हमारी मदद करेंगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार सीखो-कमाओ योजना, स्किल इंडिया मिशन और प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम जैसी पहलें युवाओं को पढ़ाई के साथ व्यावहारिक अनुभव देकर उन्हें बाजार और उद्योगों के लिए तैयार कर रही हैं. यही सही अवसर है कि उज्जैन के युवा स्वयं को आने वाले बेहतर कल के लिए अभी से तैयार करें.
अद्भुत होगा सिंहस्थ - 2028
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सिंहस्थ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है. यह भारतीय धर्म, संस्कृति, आध्यात्म और पर्यटन का अद्भुत समागम है. सिंहस्थ को देखते हुए सरकार ने भी सभी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं. हमारी कोशिश है कि 30 किलोमीटर लम्बे घाटों में 24 घंटे में 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु क्षिप्रा के शुद्ध जल में स्नान/आचमन कर लें. उन्होंने कहा कि सिंहस्थ को बेहतर बनाने के लिए हमने उज्जैन में 2675 करोड़ रुपए की लागत से 33 प्रमुख कार्यों को मंजूरी दे दी है. इन कामों पर क्रियान्वयन भी शुरू हो चुका है. सिंहस्थ के दौरान क्राउड मैनेजमेंट पर हमारा विशेष ध्यान रहेगा. इसीलिए संपूर्ण मेला क्षेत्र को फोर लेन और सिक्स लेन मार्गों से जोड़कर निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा रही है. श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उज्जैन को मेडिकल टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसी दिशा में उज्जैन में आधुनिक मेडिसिटी का निर्माण प्रगति पर है. यहां एक नया इंडस्ट्रियल पार्क भी बनाया जा रहा है. इंजीनियरिंग कॉलेज के पुराने कैम्पस में नया आईटी पार्क और साइंस सिटी बनाई जा रही है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में शनि लोक का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए हमने 140 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं. यह शनि लोक आस्था और पर्यटन के क्षेत्र में उज्जैन की एक और नई पहचान स्थापित करेगा. उज्जैन को दूसरे शहरों से जोड़ने के लिए यहां चारों दिशाओं में फोरलेन बन रहे हैं. यहां करीब 12-13 नए पुल भी निर्माणाधीन हैं. इससे आवागमन बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि उज्जैन अब इंदौर-उज्जैन मेट्रोपॉलिटन एरिया का हिस्सा होगा. यह कुल 14 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा. दिल्ली के बाद देश का यह दूसरा सबसे बड़ा मेट्रोपॉलिटन एरिया बनने जा रहा है. इसमें उज्जैन संभाग के शाजापुर, शुजालपुर, देवास और रतलाम भी शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैनवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे सिंहस्थ के समय देश-दुनिया के आगंतुकों की खुले दिल से मदद के लिए आगे आएं. उन्होंने जिला प्रशासन से ऐसे स्वयंसेवियों की सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन के पास एक जूना महाकाल भी हैं. उज्जैन दुनिया के लिए ग्रहों की काल गणना का केंद्र रहा है. राज्य सरकार ने इसी आधार पर वैदिक घड़ी तैयार की है. सिंहस्थ की आयोजन के लिए शहर में विरासत का संरक्षण करते हुए विकास कार्यों को गति दी जा रही है. बाबा महाकाल मंदिर के पास सम्राट विक्रमादित्य होटल को नया रूप दिया गया है. वीर भारत न्यास के माध्यम से पुरानी कोठी का भी जीर्णोद्धार किया गया है. विकास का यह कारवां लगातार चलता रहेगा, हमारी सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ें : MP Government Calendar 2026: सरकारी कैलेंडर जारी; MP में 238 दिन खुलेंगे ऑफिस, कर्मचारियों को इतनी छुटि्टयां
यह भी पढ़ें : Mahakal Mandir New Year: 5 लाख रुद्राक्ष व 11 हजार डमरू से नए साल में सजेगा बाबा महाकाल का दरबार, ये होगा खास
यह भी पढ़ें : Hanuwantiya Jal Mahotsav: हनुवंतिया जल महोत्सव शुरू; लग्जरी टेंट सिटी से वाटर स्पोर्ट्स तक क्या कुछ है खास
यह भी पढ़ें : New Year Gift: नए साल से MP में गांव-गांव तक सस्ती बस सेवा; CM मोहन ने सुगम लोक परिवहन सेवा का किया ऐलान