Vande Bharat Sleeper Train: नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन; AC कोच का डिजाइन आया सामने, देखिए वीडियो व फोटो

Vande Bharat Sleeper Train: अधिकारियों ने बताया कि रूसी-भारतीय संयुक्त उद्यम Kinet को 120 ट्रेनों का ऑर्डर मिला है. वे अपने चित्र और डिजाइन ICF की डिज़ाइन टीम को देंगे और जरूरी बदलाव के बाद ट्रेन बनेगी. उन्होंने आगे बताया कि इसमें अपर बर्थ तक पहुंचने वाली सीढ़ी को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए यह आरामदायक हो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vande Bharat Sleeper Train: नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन; AC कोच का डिजाइन आया सामने, देखिए वीडियो व फोटो

Vande Bharat Sleeper Train: नई वंदे भारत स्लीपर में अपर बर्थ काफी आरामदायक होगा और सभी आयु वर्ग के लोग आसानी से इस तक पहुंच पाएंगे. यह जानकारी काइनेट में वंदे भारत प्रोजेक्ट के निदेशक निशुंक गर्ग ने बुधवार को दी. समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए निशुंक गर्ग ने बताया कि आमतौर यात्रियों के मन में धारणा होती है कि अपर बर्थ आरामदायक नहीं होता है और इस तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए, हमने नई वंदे भारत स्लीपर को डिजाइन किया है.

भारत और रूस जल्द ही मिलकर ट्रेन बनाएंगे: भारतीय अधिकारी

अधिकारियों ने बताया कि रूसी-भारतीय संयुक्त उद्यम Kinet को 120 ट्रेनों का ऑर्डर मिला है. वे अपने चित्र और डिजाइन ICF की डिज़ाइन टीम को देंगे और जरूरी बदलाव के बाद ट्रेन बनेगी. उन्होंने आगे बताया कि इसमें अपर बर्थ तक पहुंचने वाली सीढ़ी को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए यह आरामदायक हो.

गर्ग ने बताया कि पहली ही ट्रेन से ही यह फीचर सभी यात्रियों को देखने को मिलेगा और हमारा लक्ष्य अगले साल पहली ट्रेन डिलीवर करना है, जिस पर हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
Advertisement
काइनेट में वंदे भारत प्रोजेक्ट के चीफ डिजाइनर एवगेनी मास्लोव ने कहा कि हमारे डिजाइन का लक्ष्य एक नेक्स्ट लेवल की आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करना है. हमारा मानना है कि वंदे भारत वास्तव में देश के लिए एक काफी महत्वपूर्व प्रोजेक्ट है और हमने यहां पर वंदे भारत को लेकर अपना विजन दिखाया है और बताया कि वंदे भारत भविष्य में कैसी दिखेगी.

काइनेट रेलवे सॉल्यूशंस, रूस की सबसे बड़ी रोलिंग स्टॉक निर्माता कंपनी सीजेएससी ट्रांसमाशहोल्डिंग और भारत की सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है. यह साझेदारी वंदे भारत प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए स्थापित की गई थी, जिसमें 1,920 स्लीपर कोच (120 ट्रेनसेट) का डिजाइन और निर्माण और 35 वर्षों की अवधि तक उनका रखरखाव शामिल है.

यह भी पढ़ें : Balaghat News: पुलिस थाने में चोरी; कांस्टेबल ने उड़ाए 55 लाख कैश व गहने, TI ने मांगा हिसाब तो जानिए क्या हुआ?

Advertisement

यह भी पढ़ें : 5 लाख की इनामी महिला नक्सली गीता उर्फ कमली सलाम ने किया आत्मसमर्पण; इन मामलों में रही है शामिल

यह भी पढ़ें : Naxalite Surrender: उत्तर बस्तर का टॉप नक्सल लीडर राजू सलाम टीम के साथ कर सकता हैं आत्मसमर्पण, बसें पहुंची

Advertisement

यह भी पढ़ें : Road Safety Workshop 2025: एमपी के 55 जिलों में सड़क सुरक्षा को लेकर MoU, सीएम मोहन ने लॉन्च किया 'संजय' एप