विज्ञापन

भोपाल में गरबा आयोजन के लिए नई गाइडलाइंस जारी, अब पहचान पत्र, CCTV और सुरक्षा व्यवस्था जरूरी

मध्य प्रदेश में नवरात्रि के अवसर पर गरबा और डांडिया आयोजनों में सुरक्षा और सांप्रदायिक सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सख्त गाइडलाइन जारी की है. भोपाल जिला कलेक्टर के आदेश के अनुसार, गरबा पंडालों में प्रवेश के लिए पहचान पत्र अनिवार्य होगा.

भोपाल में गरबा आयोजन के लिए नई गाइडलाइंस जारी, अब पहचान पत्र, CCTV और सुरक्षा व्यवस्था जरूरी

Navratri Garba Guidelines in Bhopal: नवरात्र शुरू होते घर-घर में घट स्थापना और देवी माँ की पूजा अर्चना का सिलसिला चल रहा है. साथ ही गरबा, डांडिया और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम शुरू हो चुकी है. मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में विशेष धार्मिक आयोजन हो रहे हैं. भोपाल में गरबा को लेकर गाइडलाइन जारी हुई है, ज‍िस पर स‍ियासत भी होने लगी है. 

दरअसल, गरबा में क‍िसी को भी अब बिना पहचान पत्र के एंट्री नहीं म‍िलेगी. साथ ही आयोजकों को दुर्गा पांडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने और उच‍ित व्यवस्थाएं नहीं होने कार्रवाई क‍िए जाने की बात कही गई है. इस संबंध में भोपाल ज‍िला कलक्‍टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है क‍ि गरबा, डांडिया और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराने वाली आयोजन समिति द्वारा किसी भी व्यक्ति को उनके पहचान पत्र के सत्यापन किए बिना आयोजन स्थल पर प्रवेश नहीं द‍िया जाना चाह‍िए.

पंडालों और सांस्कृतिक कार्यक्रम में हों व्यवस्थाएं

भोपाल ज‍िला कलक्‍टर के आदेश के अनुसार, आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल पर स्थापित पांडालों को आगजनी घटनाओं से बचाने के ल‍िए दमकल की पुख्‍ता व्यवस्था करनी होगी. अग्नि सुरक्षा मानदंडों का पालन व कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था रखना अनिवार्य होगा. आयोजन समित‍ि को यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि‍ कोई भी व्यक्ति कार्यकम स्थल पर आयोजन के दौरान किसी भी संदिग्ध/आपत्तिजनक वस्तु/धारदार हथियार नहीं ले जा सकेगा और न ही उसका प्रयोग व प्रदर्शन कर सकेगा. आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विद्युत सुरक्षा से संबंधित समस्त कार्य कराया जाना सुनिश्चित करेंगे. इस संबंध में विद्युत विभाग से प्रमाण पत्र भी लिया जाना अनिवार्य होगा.

जीतू पटवारी क्या बोले

गरबा पंडालों में पहचान पत्र अनिवार्य करने के भोपाल जिला कलक्टर के आदेश पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा क‍ि ऐसे अधिकारी जो भाजपा की चपरासी गिरी कर रहे हैं, उनकी लिस्टिंग हो रही है. विभाग बनाया गया है, जहां बीजेपी के लिए काम करने वाले अधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है. सुरक्षा की बात गाइडलाइन में है तो हम भी उसका समर्थन करते हैं. हम आपसी सौहार्द से सभी धर्म के लोगों के साथ मिलकर पर्व मनाते हैं. 26 सितम्बर को पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करेगी.

प्रवक्ता कांग्रेस अभिनव बारोलिया ने कहा क‍ि गरबा माता जी के स्तुति के लिए किया जाता है. दो दशक से मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है. गरबा को लेकर  कानून ले आना चाहिए था. गरबा में कौन जाएगा और कौन नहीं? अभी कोई कानून नहीं है। किसे जाना है और किसे नहीं कहीं नही लिखा है. इस पर बीजेपी के नेता राजनीति कर रहे हैं और करवा रहे हैं यह ठीक नही है. देश में और भी बड़ी समस्याएं हैं।  उस पर कोई बात नहीं करना चाहता. यह सोचने वाली बात है,हर साल सिर्फ बीजेपी के नेता बयानबाजी करते हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close