Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) शनिवार को नीमच (Neemuch) जिले में दो सभाओं को संबोधित करेंगे. प्रदेश के सीएम नीमच जिले (Neemuch) के भादवा माता कॉरिडोर का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे साथ ही जावद विधानसभा में एक घंटे के रोड शो में भी शामिल होंगे.
करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास
सीए शिवराज सिंह दोपहर के करीब 12 बजकर 30 मिनट पर यहां पहुंचेंगे. सीएम के हाथों सरवानिया महाराज में मध्य प्रदेश बायोटेक्निकल पार्क (Madhya Pradesh Biotechnology Park) का शिलान्यास भी होगा. इस दौरान वो सिंगल क्लिक (Single Click) से कई योजनाओं का लोकार्पण, भूमि पूजन भी करेंगे. पुलिस ने कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं और तकरीबन 850 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया है.
ये भी पढ़ें: MP, Chhattisgarh समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर फोकस, BJP ने बुलाई पार्टी महासचिवों की बैठक
छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप
इस कार्यक्रम में छात्रों को लैपटॉप (Laptop) भी बांटे जाएंगे और संवाद और हितग्राहियों को लाभ भी वितरण किया जायेगा. इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 3 बजकर 40 मिनट पर नीमच से भोपाल रवाना हो जायेंगे. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. देखा जाए तो इन चुनावों में अब काफी कम समय बचा है. चुनावी आचार संहिता कभी भी लग सकती है, जिसके बाद किसी भी सरकारी योजना का प्रचार-प्रसार और शिलान्यास नहीं हो पायेगा.