Neemuch Accident: मध्य प्रदेश के नीमच शहर में मंगलवार शाम को कैंट थाना क्षेत्र स्थित वर्मा टोल नाके के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. ज्ञानोदय स्कूल की एक तेज रफ्तार बस ने छात्रों से भरे सेंट्रल स्कूल के ऑटोरिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में तीन छात्र घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
नीमच में भीषण सड़क हादसा, 3 छात्र घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो चालक महेश कुमार बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था, तभी अचानक सामने से आई खाली स्कूल बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पास के एक मकान की दीवार से जा भिड़ा और उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में छात्र भारतेश रायकवार सहित तीन बच्चे घायल हो गए. वहीं गंभीर रूप से घायल लोकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
CCTV कैमरे में कैद हुआ खौफनाक पल
घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि बस ने चौराहे पर ऑटो को टक्कर मारी. हादसे के बाद बस चालक बस सहित मौके से फरार हो गया. लोगों का कहना है कि वह शराब के नशे में था. गनीमत रही कि कोई बच्चा बस की चपेट में नहीं आया, वरना स्थिति और भयावह हो सकती थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े: धार पहुंचे पीएम मोदी, हाथ हिलाकर लोगों का किया अभिवादन, पारंपरिक पगड़ी पहनाकर PM का किया गया भव्य स्वागत