Neemuch: नामी सराफा कारोबारी के निधन के बाद 60 से ज्यादा ग्राहकों की 15 करोड़ की पूंजी फंसी, पीड़ितों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

Neemuch News: ग्राहकों के अनुसार, सराफा कारोबारी बहादुर सोनी पर भरोसा कर अपनी जीवनभर की कमाई, सोना-चांदी और नकद राशि गहने बनवाने के लिए सौंपी थी. कारोबारी के अचानक निधन के बाद अब यह अमानत संकट में नजर आ रही है, जिससे सैकड़ों परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: नीमच शहर के सराफा कारोबारी बहादुर सोनी के निधन के बाद उनके ग्राहकों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. रविवार शाम को 60 से अधिक पीड़ित ग्राहक नीमच कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार संजय मालवीय को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की. पीड़ितों का आरोप है कि उनकी लगभग 15 करोड़ रुपये की पूंजी ‘सत्यम ज्वेलर्स' में फंसी हुई है.

60 से अधिक ग्राहकों की जीवनभर की कमाई फंसी

ग्राहकों ने बताया कि उन्होंने बहादुर सोनी पर भरोसा कर अपनी जीवनभर की कमाई, सोना-चांदी और नकद राशि गहने बनवाने के लिए सौंपी थी. कारोबारी के अचानक निधन के बाद अब यह अमानत संकट में नजर आ रही है, जिससे सैकड़ों परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

पीड़ित ग्राहकों का आरोप

पीड़ितों का आरोप है कि बहादुर सोनी के निधन के बाद उनका परिवार और व्यापारिक साझेदार इस पूरी देनदारी से जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं. ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पत्नी प्रमिला सोनी, बेटे विक्रम और सौरभ सोनी, भाई घनश्याम, मुनीम जसवंत और बने सिंह इस कारोबार से पूरी तरह परिचित थे, इसके बावजूद अब कोई भी ग्राहकों की जमा राशि लौटाने को तैयार नहीं है.

गहने बनवाने के लिए जमा किए थे रुपये

ग्राहकों ने बताया कि वो वर्षों से ‘सत्यम ज्वेलर्स' से जुड़े थे और कई मामलों में बहादुर सोनी ने फर्म के लेटरपैड पर विधिवत रसीदें भी जारी की थीं. सबसे अधिक प्रभावित किसानों की संख्या है, जिन्होंने जमीन गिरवी रखकर या फसल बेचकर बेटियों की शादी के लिए गहने बनवाने के लिए धन जमा किया था.

Advertisement

पीड़ितों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

पीड़ितों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के फरार होने से पहले उन पर सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी जमा पूंजी सुरक्षित रूप से वापस दिलाई जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो मानसिक तनाव और आर्थिक संकट गंभीर परिणामों का कारण बन सकता है.

ये भी पढ़ें: हरदा जिला अस्पताल के डॉक्टर्स का कमाल: पहली बार स्टेपलर गन से किया पाइल्स का ऑपरेशन, महिला की बच्चेदानी से निकाली 2 KG की गांठ

Advertisement

ये भी पढ़ें: Success Story: बाधाएं भी नहीं रोक पाई सपनों की उड़ान! कपड़ों की दुकान से MPCA के महासचिव बनने तक... जानें अमन की इंस्पायरिंग जर्नी

ये भी पढ़ें: Success Story: सफलता उम्र की मोहताज नहीं... 6 वर्षीय दीपांशा सिंह ने रचा इतिहास, बनी MP की सबसे कम उम्र की कूडो खिलाड़ी 

Advertisement
Topics mentioned in this article