NDTV की खबर का बड़ा असर, खस्ता हाल स्कूलों के लिए प्रशासन ने जारी की मरम्मत की राशि, इतने स्कूलों का होगा कायाकल्प

MP News: शिवपुरी जिले में 2600 से ज्यादा सरकारी स्कूल हैं, जिनमें से 400 से ज्यादा स्कूलों की हालत खस्ता है. इसको लेकर एनडीटीवी द्वारा लगातार खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया और इनकी मरम्मत के लिए राशि जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खस्ता हाल स्कूलों के लिए जारी किया गया फंड

Schools in Bad Condition: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में पिछले एक महीने में खस्ता हाल स्कूलों की पोल खुली है. जिले के 2600 स्कूलों में से 400 स्कूल बहुत खराब हाल में है. ऐसे में NDTV ने इनके रख-रखराव को लेकर सवाल उठाया तो प्रशासन जाग उठा. लगातार रिपोर्ट सामने आने के बाद प्रशासन ने अब इन स्कूलों की मरम्मत के लिए तत्काल राशि (Renovation Fund) जारी कर दी है. 

अभिभावक भी है परेशान और चिंतित

ग्रामीण अंचलों में अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मजबूर है. लेकिन, उन्हें चिंता सताती है कि बिल्डिंग में कहीं कुछ अनहोनी ना हो जाए. ग्रामीण कहते हैं कि लगातार सरकार से मांग करते हैं, लेकिन सरकार नहीं सुनती. अब एनडीटीवी ने आवाज हमारी उठाई है, तो हमें उम्मीद है कि स्कूलों की इमारत की तरफ सरकार ध्यान देगी. कई बार राशि जारी हुई लेकिन नहीं निर्माण का काम अब तक शुरू नहीं हुआ. 

ये भी पढ़ें :- शर्मनाक! विकास से कोसों दूर है चित्रकूट का ये क्षेत्र, यहां अक्सर ऐसे निकलती है चार कंधों पर सिस्टम की 'अर्थी'  

क्या कहते हैं जिम्मेदार

एनडीटीवी की खबर के लगातार सामने आने के बाद प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया. उनका कहना है कि हमने यह आदेश उन शिक्षकों के लिए जारी किया है जिनकी स्कूल की इमारतें खस्ता हाल हैं. अगर वह देखरेख नहीं करेंगे और सावधानी नहीं बरतेंगे तो कोई हादसा हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो वह जिम्मेदार होंगे. लेकिन हमारा उद्देश्य यह है कि वह भी सतर्क और सावधान रहें और कोई भी बच्चों के साथ अप्रिय घटना ना घटे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP में नाबालिग छात्रा से रेप के आरोपी को कोर्ट दी बड़ी सजा, ऐसे हुआ था खुलासा

Topics mentioned in this article