विज्ञापन

50 छात्रों के हॉस्टल में हर 10वें दिन पैदा हो जाती हैं समस्याएं, ग्राउंड जीरो में NDTV को क्या कुछ मिला?

Indore News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सरकारी हॉस्टल का हाला ठीक नहीं है. यहां आए दिन छात्रों को कई तरह से समस्याएं देखने को मिलती है. जबकि वार्डन का कहना है बजट की वजह से मामला लटका हुआ. आइए देखिए NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट.

50 छात्रों के हॉस्टल में हर 10वें दिन पैदा हो जाती हैं समस्याएं, ग्राउंड जीरो में NDTV को क्या कुछ मिला?
Indore News: बॉयज हॉस्टल की ग्राउंड रिपोर्ट

NDTV Ground Report: इंदौर शहर में बाहर से पढ़ने आए विद्यार्थियों को रहने के लिए दिए गए सरकारी हॉस्टल (Government Hostel) जर्जर हालत में है. दीवारे टूटी हुई है, सर के ऊपर की छत कभी भी गिर सकती है, इसी के साथ पानी की मोटर भी खराब है. अंदर और बाहर कचरा इतना हो चुका है कि अब नगर निगम (Nagar Nigam Indore) की डोर टू डोर कचरा गाड़ी का इंतजार है. "इंतजार" इसलिए क्योंकि आम दिनों पर यहां कचरा गाड़ी आना भूल जाती है. निगम में शिकायत करने पर आश्वासन मिला है कि जल्द गाड़ी यहां पहुंचेगी. यह मुद्दा तब सामने आया जब इंदौर के किला मैदान में मौजूद न्यू सुभाष पोस्ट मैट्रिक एससी बॉयज हॉस्टल के विद्यार्थी जनसुनवाई में कलेक्टर से मिलने पहुंचे. बाकायदा आवेदन देते हुए यहां के हालत सुधारने की विनती की. उसके बाद यहां की असलियत जानने के लिए एनडीटीवी (NDTV) इस हॉस्टल में पहुंचा. वहां के दृश्य चौंकाने वाले थे. दीवारों में दरारें पड़ चुकी हैं, बिल्डिंग का मलबा साफ देखा जा सकता है. ऐसे में सवाल उठता है कि यह विद्यार्थी कितने सुरक्षित है?

Indore News: छात्रावास की बदहाल तस्वीरें

Indore News: छात्रावास की बदहाल तस्वीरें

छात्रों का क्या कहना है?

छात्रों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया आए दिन यहां पर सांप निकलते हैं. प्रशासन से शिकायत करने पर उनका जवाब आता है कि नए छात्रावास के लिए बजट मंजूर करवाया जाएगा, हालांकि वह बात अलग है कि आज तक इस पर काम नहीं हो सका. कई बार बजट बनता है और लैप्स जाता है. इस हॉस्टल में फिलहाल 50 छात्र निवास करते हैं. सरकारी हॉस्टल होने से छात्रों को यहां पर फीस नहीं देनी होती.

आगे छात्रों ने शिकायत करते हुए बताया यहां पर उन्हें खुद खाना बनाना पड़ता है, ऐसी स्थिति में उन्होंने कई बार प्रशासन से भी यहां पर टिफिन सर्विस या खाने की सुविधा चालू करने की मांग की थी जिससे उनका समय बचेगा और पढ़ने में उनका ध्यान लगा रहेगा.
Indore News: छात्रावास की बदहाल तस्वीरें

Indore News: छात्रावास की बदहाल तस्वीरें

पानी से हो रही असुविधाओं पर छात्रों ने कहा कि हर 10 दिन में यह समस्या उत्पन्न होती है, उसके लिए टेंपरेरी सॉल्यूशन निकाला जाता है. अभी तक कोई परमानेंट सॉल्यूशन नहीं निकल पाया. हॉस्टल में स्नान और शौच के लिए भी व्यवस्थाओं में गड़बड़ी है. छात्रों को बाहर खुले में नहाना पड़ता है. लगातार गिरते हुए मलबे छात्रों के मन में डर बैठा रखते हैं वहीं इसके बारे में छात्रों ने एनडीटीवी को अवगत करवाया कि कई बार ऐसे हाथ से हो चुके हैं जिसमें छज्जा निचे गिरने से एक छात्र घायल होते हुए बचा.

Indore News: छात्रावास की बदहाल तस्वीरें

Indore News: छात्रावास की बदहाल तस्वीरें

वार्डन का क्या कहना है?

अधीक्षक हरीश गोयल से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह भवन 1985 का बना हुआ है. पहले भोपाल में भी शिकायत की गई थी. हालांकि बजट कम होने की वजह से संभव नहीं हो सका कि इस पूरे भवन को तोड़कर वापस बनाया जाए. कुछ समय पहले इंजीनियर यहां पर आए थे और एस्टीमेट बनाकर ले गए हैं. अब प्रयास है कि जल्द से जल्द यह भवन दोबारा बनाया जाए.

पानी की समस्या पर अधीक्षक ने कहा तीन दिन पहले ही मोटर बदली थी अब यह मोटर खराब हो जाए तो इसमें हम क्या कर सकते हैं. जब तक ठीक नहीं होता तब तक टैंकर से यहां पर पानी भरवा दिया गया है.

एनडीटीवी ने जब उनसे सवाल किया भवन का कार्य पूरा होने तक छात्रों के लिए क्या निराकरण किया गया है उस पर अधीक्षक ने कहा पीछे भवन बनकर तैयार है जिसमें नीचे 20 और ऊपर 20 छात्र निवास कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: सर्वे शुरू, ग्रामीण परिवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, आवास प्लस 2.0 App का उठाएं लाभ

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

यह भी पढ़ें : Subhas Chandra Bose Jayanti 2025: 'आज़ादी बलिदान मांगती है' ऐसा था नेताजी सुभाष चंद्र बोस का विचार व जीवन

यह भी पढ़ें : Republic Day 2025 Tableau: कर्तव्य पथ पर दिखेगी छत्तीगढ़ की जनजातीय परंपराओं और रामनामी समुदाय की झलक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close