NDTV Exclusive: सीएम यादव ने खोले पत्ते, बोले इस वजह से एमपी में भाजपा को मिली सभी सीटें

CM Mohan Yadav Interview: सीएम यादव ने कहा कि हमने पीएम मोदी के काम को जन जन तक पहुंचाने का काम किया. इसके अलावा, सरकार ने पारदर्शिता के साथ जो काम किया है. उस पर जनता ने हम पर विश्वास किया है. यही वजह है कि यहां हम प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने में भी सफल रहे.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में भाजपा (BJP) को जिन राज्यों में सबसे ज्यादा सीटें मिलीं, उनमें मध्य प्रदेश (Madjya Pradesh) का नाम सबसे ऊपर है. दरअसल, मध्य प्रदेश में भाजपा को 29 में से सभी 29 सीटों पर जीत मिली है. यानी यहां कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला. मध्य प्रदेश में भाजपा को मिली जीत की खुद पीएम मोदी ने भी तारीफ की है. इस मुद्दे पर एनडीटीवी के वरिष्ठ संवददाता विकास भदौरिया ने जब सीएम मोहन यादव से बात की, तो उन्होंने खुल कर जीत की वजह बताई. 

सीएम यादव ने कहा कि हमने पीएम मोदी के काम को जन जन तक पहुंचाने का काम किया. इसके अलावा, सरकार ने पारदर्शिता के साथ जो काम किया है. उस पर जनता ने हम पर विश्वास किया है. यही वजह है कि यहां हम प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने में भी सफल रहे. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की ओर से दिए गए भाषण में मध्य प्रदेश में मिली सफलता का जिक्र करने पर प्रसन्नता जताई. 

Advertisement

कांग्रेस के झूठे वादों की वजह से जनता ने उन पर विश्वास नहीं किया

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि भाजपा की ओर से 400 पार का नारा देने को जब विपक्ष ने संविधान बदलने से जोड़ दिया, तो इसका असर देश के दूसरे राज्यों में तो हुआ, लेकिन मध्य प्रदेश में क्यों नहीं हुआ, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस की वजह कांग्रेस का झूठ है. उन्होंने कहा कि जब यहां 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी. इस दौरान कांग्रेस ने जो वादे किए थे, उसे पूरा नहीं किया गया, जिसकी वजह से जनता ने उनके वादों पर भरोसा नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि इसके उलट भाजपा ने जनता से जो वादे किए थे, उसे हमने पूरा किया है. यही वजह है कि जनता ने हम पर विश्वास किया.

Advertisement

 वहीं, दूसरे राज्यों में ओबीसी और दलित वोटरों के भाजपा से दोबारा जोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता पीएम मोदी पर विश्वास किया है, तभी तो एनडीए की इतनी प्रचंड बहुमत की जीत मिली है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने काम के माध्य से पीएम मोदी की जो पुरानी शाख है, उसको एक बार फिर से बरकरार रखने का काम करेगी. पीएम मोदी तीसरी बार जनता के विश्वास पर खड़ा उतरते हुए सरकार बनाई है, जिसका लाभ सभी को मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- Mahtari Vandan Yojna: चुनाव खत्म होते ही मंत्री ने महतारी वंदन योजना के 70 लाख हितग्राहियों की जांच का किया ऐलान !

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि उद्धव ठाकरे को फिर से एनडीए में लाने की कोशिश होगी. इस पर उन्होंने कहा कि भविष्य को कौन जानता है, जो लोग भी पीएम मोदी पर भरोसा करने के लिए आएंगे, उनका स्वागत है. वहीं, उनको अपनी ओर से लाने के प्रयास पर उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारा केंद्रीय नेतृत्व सक्षम है.

ये भी पढ़ें- Kangna Ranawat ने बताई चंडीगढ़ एयरपोर्ट की पूरी कहानी, बोलीं- 'मेरे फेस पर हिट किया, गालियां दीं और...'