NDTV की खबर का असर: सीहोर में अवैध खनन को लेकर एक्शन में सरकार, हटाए गए खनिज निरीक्षक

MP News: सीहोर जिले में हो रहे रेत के अवैध खनन को लेकर सरकार ने सख्त रूख अपनाया है. सरकार ने जिले के खनिज निरीक्षक को हटाकर भोपाल अटैच कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सरकार ने जिले के खनिज निरीक्षक संतोष सूर्यवंशी को हटा दिया है.

Action Against Illegal Sand Mining: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले (Sehore) में नर्मदा नदी (Narmada River) से रेत के अवैध खनन और परिवहन के लगातार सामने आ रहे मामलों के बीच अब सरकार (MP Government) ने सख्त रूप अपना लिया है. सीहोर में पदस्थ खनिज निरीक्षक संतोष सूर्यवंशी को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए संचालनालय भोपाल अटैच कर दिया है. बता दें कि एनडीटीवी ने अवैध रेत खनन (Illegal Mining) मामले में लगातार खबर दिखाई थी, जिसके बाद सरकार ने यह एक्शन लिया है. हालांकि, अभी भी रेत माफियाओं पर कोई बड़ा एक्शन नहीं हुआ है.

जिला प्रशासन ने नहीं की कार्रवाई

बता दें कि सीहोर जिले के बुधनी और भेरूंदा क्षेत्र से होकर नर्मदा नदी बहती है. यहां नर्मदा नदी से रेत का अवैध खनन लगातार जारी है. एनजीटी की रोक के बाद भी पोकलेन और जेसीबी मशीन से नर्मदा नदी से अवैध रूप से लगातार रेत निकली जा रही है. ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे थे. ऐसे में जिला खनिज विभाग मूकदर्शक बना हुआ था और खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था. इसी बीच सरकार ने मामले में सख्त रूख अपनाते हुए खनिज निरीक्षक संतोष सूर्यवंशी को सीहोर से हटाकर भोपाल अटैच कर दिया है.

Advertisement

मात्र एक दिन ही हुई कार्रवाई

सीहोर जिला प्रशासन ने 28 मई को रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम डिमावर तहसील भैरूंदा से 4 पोकलेन मशीन, ग्राम सोमलवाडा तहसील बुधनी से 2 पोकलेन मशीन को रेत खनन करते हुए जब्त किया था. रेत के ओवरलोड परिवहन करते पाए जाने पर 17 डंपर भी जब्त किए गए थे. लेकिन, प्रशासन की रेत माफियाओं पर यह कार्रवाई मात्र एक दिन ही होकर अचानक रुक गई. जिसके कारण अब रेत माफिया के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं.

Advertisement

सीहोर में बढ़ता रेत का कारोबार

सीहोर जिले में रेत का कारोबार अब एक बड़ा कारोबार बन चुका है. रेत खदानों के अलावा भी अन्य स्थानों से भी रेत माफिया लगातार मशीनों से रेत का अवैध खनन करते हैं और बारिश के समय में रेत को लगातार स्टॉक कर रहे हैं. कई अवैध खदानें ऐसी हैं जहां रेत माफिया के गुंडे आम लोगों को जाने से भी रोक देते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Ladli Behna Yojna: कल खाते में आएगी लाडली बहना स्कीम की 14वीं किस्त, खातों में ट्रांसफर होंगे 1250 रुपए

यह भी पढे़ं - FIR After New Laws: नया कानून लागू होने के बाद MP में 855 से ज्यादा FIR, ई-FIR में भी आई बढ़ोत्तरी