Maratha Empire controversy: NCERT की किताबों में मराठा साम्राज्य से जुड़ी गलत जानकारी सामने आने के बाद बड़ा निर्णय लिया गया है. कक्षा 8 की इतिहास पुस्तक में छपा ‘Extent of the Maratha Empire in 1759' मानचित्र गलत पाया गया, जिसके चलते इसे तुरंत प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया गया है. यह बदलाव किसी बड़े इतिहासकार की पहल पर नहीं, बल्कि एक RTI के जरिए उठाई गई सशक्त आपत्ति के कारण हुआ है.
गलत मानचित्र की वजह से बदलेगा पाठ्यक्रम
NCERT की कक्षा 8 इतिहास पुस्तक में शामिल मराठा साम्राज्य का मानचित्र गलत बताया गया है. यह मैप वर्षों से छात्रों के बीच उपयोग हो रहा था, लेकिन जानकारी के अनुसार इसमें कुछ तथ्य विवादित थे. छात्रों को सही इतिहास सिखाने के लिए इस मानचित्र को तुरंत हटाने का निर्णय लिया गया है.
RTI से उजागर हुआ मामला
यह बदलाव किसी संस्था या वरिष्ठ इतिहासकार की ओर से नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश NSUI के प्रदेश सचिव विक्रांत सिंह परिहार की RTI से संभव हुआ. उन्होंने ऐतिहासिक तथ्यों की सटीकता को लेकर सवाल उठाए थे और RTI के जरिए साफ किया कि पाठ्यपुस्तक में छपी सामग्री गलत है.
ये भी पढ़ें- Mahakal Darshan: 10 दिनों के लिए बदलेगी महाकाल दर्शन व्यवस्था; भस्म आरती बुकिंग करने से पहले जान लें नियम
NCERT ने माना- पाठ्यक्रम में गलती थी
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव विक्रांत सिंह परिहार ने कहा कि वे हमेशा छात्रों के हित में काम करते हैं. उनके अनुसार, NCERT जैसे महत्वपूर्ण संस्थान की किताब में गलत सामग्री शामिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है. लगातार प्रयास और RTI के बाद एनसीईआरटी ने इस त्रुटि को स्वीकार किया और इसे हटाने का निर्णय लिया.
एनसीईआरटी का औपचारिक आदेश जारी
एनसीईआरटी ने 26 नवंबर को आधिकारिक आदेश जारी कर दिया था. विक्रांत सिंह परिहार को इसकी कॉपी 4 दिसंबर को प्राप्त हुई. इसके बाद उन्होंने यह जानकारी सार्वजनिक करते हुए बताया कि अब देशभर के स्कूलों में छात्र गलत मैप नहीं पढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें- मंदाकिनी दीक्षित कौन? ठेकेदार सुसाइड केस में निलंबित, इंदौर से डेली अप-डाउन, कलक्टर-SP ने किया था सम्मानित