अनाज के दानों से बनी मां की प्रतिमा, झांकी में दिखा ऑपरेशन सिंदूर का दम, मां की अदालत का खास संदेश; तस्‍वीरें

Navratri 2025: नवरात्रि में इस बार पिपरिया के कुछ पंडाल और मूर्तियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. अनाज के दानों से बनी मां की मूर्ति, मां की अदालत और ऑपरेशन सिंदूर पर सजी झांकी को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ पहुंच रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Narmadapuram News: नर्मदापुरम जिले के पिपरिया शहर में नवरात्रि उत्सव भव्यता के साथ मनाया जाता है. नवरात्रि में यहां 60-70 जगह पंडाल बनाकर समितियां मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की स्थापना करती हैं. इस बार शहर में कुछ खास पंडाल और मूर्तियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. पिपरिया के एक पंडाल में अनाज के दानों से मूर्ति बनाई गई है तो कहीं मां की अदालत जैसे संदेश के साथ मां दुर्गा की मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. कहीं आकाश गगन में माता रानी का पूरा परिवार विराजमान है तो कहीं "ऑपरेशन सिंदूर" पर झांकी देखने को मिल रही है.

पिपरिया के पचमढ़ी रोड पर मां की अदालत लगी है. इस पंडाल में बेटियों पर हो रहे अत्याचारों पर संदेश दिया गया है. साथ ही बेटियों के गुनहगारों की माता रानी के दरबार में अदालत लगी है.

शहर के माता मठ में अन्न के दानों से माता की सुंदर मूर्ति बनाई गई है. गेहूं, चावल, दालों जैसे अनाज के दानों से माता रानी की सुंदर प्रतिमा तैयार की गई है. अनाज के दानों से बनी माता की इस प्रत‍िमा का दर्शन करने के लिए हजारों भक्‍त पहुंच रहे हैं.

माता मठ में "ऑपरेशन सिंदूर" की झांकी सजाई गई है. इसमें यह दिखाने की कोशिश की गई है कि आतंकियों ने कैसे धर्म पूंछकर लोगों की हत्‍या की थी. इसके बाद भारतीय सेना ने उन्हें कैसे करारा जवाब द‍िया था.

Advertisement

माता मार्ग संगम दुर्गा उत्सव समिति ने गगन में माता रानी के पूरे परिवार को बिराजमान किया गया है. यहां माता के दर्शन के लएि रोजना हजारों लोगों की भीड़ पहुंच रही है.

Topics mentioned in this article