National Milk Day 2024: दुग्ध उत्पादन में अग्रणी है MP, यहां के किसान ऐसे बना रहे हैं मुनाफा

National Milk Day: भारत में दूध उत्पादन में क्रांति लाने वाला ऑपरेशन फ्लड एक ऐतिहासिक पहल थी. इसका उद्देश्य किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाना था. डॉ वर्गीज कुरियन की अगुवाई में शुरू हुआ यह अभियान भारत को दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बना और अब दुग्ध उत्पादन में मध्य प्रदेश देश का अग्रणी राज्य बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

National Milk Day 2024 Dr Verghese Kurien Birth Anniversary: दुग्ध उत्पादन (Milk Production) में मध्यप्रदेश भारत के अग्रणी राज्यों में शामिल है. यहां दुग्ध उत्पादक किसान न केवल बड़ी मात्रा में दूध का उत्पादन कर रहे हैं, अपितु दुग्ध और दुग्ध उत्पादों के विक्रय से अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं. भारत का नौ प्रतिशत दुग्ध उत्पादन मध्यप्रदेश में होता है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का संकल्प है कि प्रदेश का दुग्ध उत्पादन, देश के कुल दुग्ध उत्पादन का 20% तक पहुंचे. मध्यप्रदेश दुग्ध संघ का सांची ब्रांड (Sanchi Milk) वाजिब दामों में उच्च गुणवत्ता युक्त नए-नए दुग्ध एवं अन्य उत्पाद बाजार में ला रहा है, जिससे सदस्य किसानों को अच्छी आमदनी हो रही है. प्रदेश में कृषि को लाभ का धंधा बनाने में दुग्ध उत्पादन का भी महत्वपूर्ण स्थान है.

Advertisement

क्या कहते हैं MP के आंकड़े?

पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल ने बताया कि भारत में दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश का तीसरा स्थान है. प्रदेश में 591 लाख किलोग्राम प्रतिदिन दूध का उत्पादन होता है. मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति दुग्ध की उपलब्धता 644 ग्राम प्रतिदिन है, जबकि राष्ट्रीय औसत 459 ग्राम प्रतिदिन का है. प्रदेश में 7.5% पशुधन है, जबकि राष्ट्रीय औसत 5.05 प्रतिशत का है. वर्ष 2019 की पशु संगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में गौ-वंश पशु संख्या देश में तीसरे स्थान पर 187.50 लाख है, वही भैंस वंश पशु संख्या चौथे स्थान पर 103.5 लाख है. प्रदेश में पशुओं के उपचार के लिए चलित पशु चिकित्सा वाहन (1962) संचालित है, जो कि स्थान पर जाकर पशुओं का इलाज करते हैं.

Advertisement
राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के क्रियान्वयन में भी मध्यप्रदेश देश में अव्वल है. प्रदेश ने 240.47 लाख गौवंशी एवं भैंस पशुओं का टीकाकरण कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक से गायों के नस्ल सुधार कार्यक्रम में प्रदेश में अच्छा कार्य हो रहा है. पशुपालकों से मात्र 100 रुपए के शुल्क पर गायों का नस्ल सुधार किया जाता है. इससे पशुपालकों को अच्छी आय प्राप्त हो रही है.
Advertisement

कमाई का जरिया बना पशुपालन

प्रदेश में कृषि कार्य के साथ ही पशुपालन, किसानों की आय बढ़ाने का बड़ा जरिया बन गया है. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से भी प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के लिए करारनामा हुआ है. किसानों और पशुपालकों को प्रोत्साहन के लिए दुग्ध उत्पादन पर बोनस दिया जायेगा. देशी गाय और अच्छी नस्ल के देशी नंदी के पालन के लिए मध्यप्रदेश प्राकृतिक कृषि विकास योजना में भी प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है. किसानों को गौ-पालन और सौर संयंत्रों के प्रयोग पर सरकार प्रोत्साहन दे रही है.

प्रदेश में भारतीय नव वर्ष चैत्र माह से अगले वर्ष तक गौ-संरक्षण और संवर्धन वर्ष मनाया जा रहा है. पशुपालकों एवं गौ-संवर्धन के विकास व संरक्षण के लिए वर्ष 2024-25 के लिए 590 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है. इस वर्ष मुख्यमंत्री सहकारी दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के लिए बजट में 150 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. भोपाल के बरखेड़ी डोब क्षेत्र में 10 हजार गौ-वंश क्षमता वाली हाइटैक गौ-शाला बनाई जा रही हैं, जिसका हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भूमि-पूजन किया गया. प्रदेश में बड़ी संख्या में गौ-शालाएं बनाई जा रही हैं और चरनोई की भूमि से अतिक्रमण हटाए जा रहे है. प्रदेश में संचालित 2500 गौ-शालाओं में 4 लाख से अधिक गौ-वंश का पालन किया जा रहा है.

प्रदेश में गौ-वंश के बेहतर आहार के लिये प्रति गौ-वंश मिलने वाली 20 रुपये की राशि बढ़ाकर 40 रुपये करने का निर्णय लिया गया है. मार्गों पर दुर्घटना में घायल गायों के लिये हाइड्रोलिक कैटल लिफ्टिंग वाहन की व्यवस्था की गई है. ग्वालियर स्थित आदर्श गौ-शाला में देश के पहले 100 टन क्षमता वाले सीएनजी प्लांट की स्थापना की गई है. दुग्ध उत्पादन और ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने प्रदेश के हर ब्लॉक में एक गाँव वृंदावन गांव बनाया जा रहा है. प्रदेश में मई 2023 से प्रारंभ 406 चलित पशु चिकित्सा इकाइयों द्वारा अब तक 5 लाख 46 हजार से अधिक पशुओं को घर पहुंच चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

यह भी पढ़ें : MP में अब सांची दुग्ध संघ का संचालन करेगा NDDB, CM ने कहा प्रदेश को दूध उत्पादन में बनाएंगे अग्रणी

यह भी पढ़ें : संविधान सभा में बोले गए थे 36 लाख शब्द, क्या है भारतीय संविधान? जानिए इसका सफर

यह भी पढ़ें : Orange Farming: मध्य प्रदेश में संतरे की खेती के लिए व्यापक योजना तैयार, स्टडी टूर पर नागपुर भेजे जाएंगे किसान

यह भी पढ़ें : संविधान की सफलता के सूत्र