विज्ञापन

National Lata Mangeshkar Award: इंदौर में सुरों की महफिल; इन दिग्गज कलाकारों को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

National Lata Mangeshkar Award: राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान समारोह 28 सितंबर को इंदौर में आयोजित किया जाएगा. भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर का जन्म 1929 को इंदौर में हुआ था. राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान समारोह में प्रसिद्ध गायक शंकर एहसान लॉय को संगीत निर्देशन और सोनू निगम को पार्श्व गायन के लिए क्रमशः 2024 और 2025 के राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से नवाजा जाएगा.

National Lata Mangeshkar Award: इंदौर में सुरों की महफिल; इन दिग्गज कलाकारों को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार
National Lata Mangeshkar Award: इंदौर में सुरों की महफिल; इन दिग्गज कलाकारों को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

Rashtriya Lata Mangeshkar Puraskar 2025: मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा इंदौर जिला प्रशासन के सहयोग से "राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण एवं संगीत संध्या का आयोजन 27 एवं 28 सितम्बर 2025 को लता मंगेशकर सभागार वीआईपी परस्पर नगर इन्दौर में आयोजित किया जाएगा. 27 सितम्बर को स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. मुख्य कार्यक्रम 28 सितम्बर को होगा. मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी करेंगे.

क्या है प्लान?

इस कार्यक्रम के बारे में संभागायुक्त डॉ सुदाम खाड़े ने बताया कि शनिवार, 27 सितम्बर को शाम 7 बजे समारोह का शुभारंभ होगा. पहले दिन "अमर लता हमारी लता… सुगम-संगीत संध्या" का आयोजन होगा, जिसमें प्रमुख कलाकार सृष्टि जगताप, निष्ठा कंडारा, शुभ्रा अग्निहोत्री, मानसी पाण्डे, साना जैन, गुरुषा दुबे, स्वरांश पाठक, कार्तिक जोशी, अपर्णा सेन, सनाया दहाले, मोना ठाकुर और हर्षद शेंवगांवकर द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. इस समारोह में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा.

इनको मिलेगा अवॉर्ड

28 सितम्बर को वर्ष 2024 के लिए जाने-माने संगीत निर्देशक शंकर-एहसान लॉय, मुम्बई एवं वर्ष 2025 के लिए प्रसिद्ध प्ले बैक सिंगर सोनू निगम, मुम्बई को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से नवाजा जायेगा. अलंकरण के बाद संगीत संध्या का आयोजन होगा, जिसमें पार्श्व गायक अंकित तिवारी एवं उनके दल द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.

लता मंगेशकर सुगम संगीत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी होगी आयोजित

लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा 27 सितम्बर को  प्रातः 11 बजे से लता मंगेशकर सभागार, वीआईपी परस्पर नगर इन्दौर में राज्य स्तरीय लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता में जूनियर आयु वर्ग में 8 से लेकर 15 वर्ष एवं सीनियर वर्ग में 16 वर्ष से लेकर 26 वर्ष के आयु वर्ग के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी सम्मिलित होंगे.

यह भी पढ़ें : Lata Mangeshkar Award: शंकर एहसान लॉय और सोनू निगम को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान, इनको भी मिलेगा अवॉर्ड

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2025 Day 7: महा सप्तमी के दिन करें मां कालरात्रि की पूजा, मंत्र से भोग तक सब जानिए यहां

यह भी पढ़ें : IND vs PAK Asia Cup: फाइनल में भारत vs पाकिस्तान का महामुकाबला; किन पर रहेंगी नजरें, क्या कहते हैं आंकड़े?

यह भी पढ़ें : Soybean Kharidi MP: सोयाबीन किसानों के लिए खुशखबरी; इस तारीख से उपार्जन पंजीयन, भावांतर भुगतान का मिलेगा लाभ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close