
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के आदिवासी ब्लॉक केसला में स्थित आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने मिलकर 9वीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना गुरुवार देर रात की है, जो अब सामने आई है.
बताया जा रहा है कि 200 रुपए चोरी के शक में 11वीं और 12वीं कक्षा के चार छात्रों ने जूनियर छात्र को बेल्ट और पाइप से पीटा. जिससे पीड़ित की पीठ पर चोट के निशान आ गए. केसला पुलिस ने शुक्रवार रात चार छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पीड़ित छात्र ने बताई ये बात
पीड़ित छात्र सुनील (बदला नाम) ने बताया कि रात 12 बजे उसे छात्रावास के रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के लिए बुलाया गया. वहां एक सीनियर छात्र ने उस पर 200 रुपए चोरी करने का आरोप लगाया. इसके बाद बेल्ट और पाइप से पिटाई की गई. शुक्रवार को परिजन को जानकारी लगी तो वे छात्रावास गए और बेटे को लेकर थाने पहुंचे.
पुलिस ने मामला दर्ज किया
पीड़ित छात्र व परिजन एफआईआर कराने पर अड़े रहे जबकि स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ के लोग थाने पहुंचकर उन्हें रोकने की कोशिश करते रहे.पुलिस ने देर रात केस दर्ज कर लिया है. इस संबंध में पुलिस अफसरों मे बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें Oscar 2026: "होमबाउंड" का ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन; CM मोहन बोले - MP के लिए गौरव का क्षण, यहां हुई पूरी शूटिंग